मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

सनराइज़र्स हैदराबाद(srh) vs पंजाब किंग्स(pbks) : शनिवार के दूसरे मुकाबले में हैदराबाद जीता, अभिषेक का शानदार शतक

Share

सनराइज़र्स हैदराबाद(srh) vs पंजाब किंग्स(pbks) के बीच आईपीएल का मैच नंबर 27 खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उम्मीद की जा रही थी की इस मैच में उतने रन नही बनेंगे। जितने हैदराबाद की पिच से उम्मीद की जाती है, जबकि कहानी इसके पलट रही और एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला।

एसआरएच(srh) vs पंजाब(pbks) के मध्य मैच का सारांश- 

पंजाब किंग्स ने विशाल लक्ष्य रखा 

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने तेज शुरुआत की। पिछले मैच के शतकवीर प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए 4 ओवर में 66 रन जोड़े। प्रियांश ने 36(13) रन की पारी खेली और उन्हे हर्षल पटेल ने नीतीश के हाथों कैच आउट कराया। जबकि प्रभसिमरन ने 42(23) रन की पारी खेली। उन्हे ईशान मलिंगा ने कमिन्स के हाथों कैच कराया। 

इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और निहाल वढेरा ने मिलकर 73 रन की साझेदारी की। निहाल ने 27(22) रन बनाए। श्रेयस अय्यर एक ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेली, और मात्र 36 गेंदों में 82 रन बनाए। इसके अलावा अंत के ओवरों में मार्कस स्टॉयनिस ने 34(11) रन की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को 245 रन तक पहुंचा दिया। 

अभिषेक शर्मा के शानदार शतक एसआरएच(srh) ने लक्ष्य आसानी से हासिल किया 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद(srh) की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाजी करने आए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पावरप्ले में ही 83 रन जोड़ दिए। दोनों बल्लेबाजों नें मिलकर 171 रन 12.2 ओवर में जोड़े। ट्रेविस हेड नें 66(37) रन बनाए जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। हेनरिक क्लासेन और अभिषेक शर्मा ने भी 51 रन की साझेदारी की। अभिषेक शर्मा ने 141(55) रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 10 छक्के लगाए। क्लासेन ने भी 21 रन बनाए। हैदराबाद टीम ने 9 गेंद शेष रहते ही 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया। 

अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

रविवार के दूसरे मुकाबले में डीसी(dc) vs एमआई(mi) का होगा आमना-सामना 

रविवार को दूसरे मुकाबले मे दिल्ली कैपिटल्स(dc) vs मुंबई इंडियंस(mi) के मध्य मैच खेला जाएगा। जबकि पहला मुकाबला आरसीबी बनाम राजस्थान के मध्य होगा। दिल्ली के औरं जेटली मैदान में यह मुकाबला खेला जाएगा। दिल्ली की टीम अभी तक एक भी मैच हारी नही है। वहीं मुंबई इंडियंस को करीबी हार का सामना करना पड़ा है। 

Dc vs mi मैच में टीम का प्रीव्यू –

दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए। चेन्नई एवं बेंगलुरु को उनके घर में मात देकर आ रही है। जिससे टीम का मनोबल काफी ऊंचा होगा। दिल्ली की टीम जहां केएल राहुल के आने से शीर्षक्रम मजबूत हुआ है। वहीं ट्रीस्टीयन स्टब्स आशुतोष शर्मा जैसे बल्लेबाज मध्यक्रम में है। 

वहीं गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। जबकि कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और विप्रज निगम की अच्छी स्पिन टुकड़ी कमाल कर रही है। 

मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाजों ने अभी तक निराश किया है। रोहित शर्मा और विल जैक्स ने अपने क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नही कर पाए है। सूर्या के बल्ले से रन आए हैं वहीं मध्यक्रम में तिलक वर्मा, कप्तान हार्दिक ने अच्छी पारी खेली है।  

गेंदबाजी में मुंबई की टीम में शानदार विकल्प मौजूद है। जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम और भी मजबूत हुई है। ट्रेंट बोल्ट, दीपक चहर, हार्दिक पंड्या जैसे तेज गेंदबाज है। हार्दिक ने अब तक बैट और बाल दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है। मुंबई की टीम के नए चेहरे अश्वनी कुमार और विगनेश पुथुल ने काफी प्रभावित किया है। 

 दोनों के मध्य अब तक 35 मैच खेले गए जिसमे से mi ने 19 और dc ने 16 मुकाबले जीते है। 

शनिवार के पहले मुकाबले का हाइलाइट्स –

Read more

Local News

hi_INहिन्दी