मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

शनिवार डबल हेडर : पहला मैच – लखनऊ(lsg) vs गुजरात(gt) के मध्य मैच में लखनऊ नें पूरी की जीत की हैट्रिक

Share

आईपीएल(ipl) के मैच नंबर 26 में lsg vs gt का मुकाबला खेला गया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में lsg के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 

Lsg vs gt मैच की हाइलाइट्स –

Gt की टीम शानदार शुरुआत के बाद लड़खड़ायी –

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े। साई सुदर्शन के एक बार फिर अर्धशतकीय पारी खेली, उन्होंने 56(37) रन बनाए। जबकि कप्तान गिल ने 60(38) रन बनाए। पहला विकेट गिरने के बाद गुजरात टीम के लगातार विकेट गिरते रहे। जिससे उनकी रनगति पर भी असर पड़ा। 

जॉस बटलर ने 16 रदरफोर्ड 22 और शाहरुख ने 11 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकड़ा भी नहीं छू पाया। gt की टीम निर्धारिट 20 ओवर में 180 रन बनाए। रवि विश्नोई और शार्दूल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले।

Lsg नें पूरन और मारक्रम की बल्लेबाजी की बदौलत लक्ष्य हासिल किया  

लक्ष्य का पीछा करने उतरी lsg की शुरुआत अच्छी रही। मिचेल मार्श की अनुपस्थिति में आज ऋषभ पंत और एडम मारक्रम ने पारी की शुरुआत की। पहले विकेट के लिए दोनों ने 65 रन जोड़े। ऋषभ 21(18) रन पर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद सुंदर को कैच दे बैठे। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे पूरन के साथ भी 58 रन की साझेदारी हुई। एडन मारक्रम आज फिर से अर्धशतकीय पारी खेली और 58(31) रन का योगदान दिया। 

निकलस पूरन ने आज भी तेजी से रन बनाते हुए, 34 गेंदों पर 61 रन बनाए। जिसमें 7 छक्के और मात्र 1 चौका लगाया। पूरन को राशिद खान ने आउट किया। डेविड मिलर सुंदर की गेंद पर जल्दी आउट हो गए। टीम ने 20वें ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। बदोनी ने छक्के के साथ मैच को जिताया। 

एडन मारक्रम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।   

वहीं दूसरा मुकाबला पंजाब और हैदराबाद के मध्य हुआ।

रविवार के पहले आईपीएल मुकाबले में आरसीबी(rcb) vs आरआर(rr) के मध्य होगा मुकाबला –

रविवार को भी आईपीएल में दो मैच खेला जाएगा। मैच नंबर 28 में राजस्थान रॉयल(rr) vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(rcb) के मध्य में मैच होगा। राजस्थान रॉयल ने अभी तक टूर्नामेंट में 5 मैच खेले हैं, जिसमे से 2 मे उसे जीत मिली है। वहीं rcb ने 5 में से 3 मैच जीते है। फिलहाल आरसीबी को घरेलू मैदान रास नही आ रही। हालांकि यह मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम राजस्थान में खेल जाएगा।

आरसीबी(rcb) आरआर(rr) टीम का प्रीव्यू –

आरसीबी टीम पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ घर में हार के आ रही है। आरसीबी टीम जो दो मैच हारी है उन दोनों मैच में बैटिंग में लड़खड़ा गई थी। टीम ने इस बार अभी तक अच्छा खेल दिखाया है, बैटिंग में गहराई के साथ बोलिंग में भी विभिन्नता है। 

गेंदबाजी में जॉस हेजलवूड, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल ने अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है। जबकि स्पिनर सुयश शर्मा ने किफायती गेंदबाजी की है। जबकि क्रूनाल ने भी टीम को विकेट निकाल के दिया है। 

आरआर टीम की बल्लेबाजी चिंता का सबब 

वहीं आरआर(rr) की टीम इस बार उतार-चढ़ाव से गुजर रही है। टीम का शीर्षक्रम फॉर्म को लेकर चिंतित होगी क्योंकि सलामी बल्लेबाज यशस्वी के बैट से अभी तक मात्र एक मैच में रन आए है। जबकि संजु ने लगातार रन बनाए है। वहीं नीतीश ने भी एक मैच में रन बनाया था। टीम के बल्लेबाजी में निरन्तरता की कमी है।

 गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर फॉर्म में वापस आ चुके है। संदीप शर्मा और मथीस तीक्ष्णा ने भी अच्छी गेंदबाजी की है। जबकि हसरंगा ने भी शानदार बोलिंग की है। 

दोनों टीमों ने 32 मैच खेले हैं जिसमे आरसीबी को 15 तो राजस्थान को 14 मैच में जीत मिली है। जबकि तीन मैच बेनतिजा रहे हैं।   

Read more

Local News

hi_INहिन्दी