मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

IPL-2025 : RCB VS RR मैच में राजस्थान कों बेंगलुरु ने 9 विकेट से हराया

Share

आईपीएल के मैच नंबर 28वें में रविवार के पहला मुकाबला आरसीबी(rcb) vs आरआर(rr) के मध्य हुआ। टॉस जीतकर आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार नें पहले बोलिंग करने का फैसला किया। यह मैच राजस्थान के घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। जबकि दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ।

आरसीबी(rcb) vs आरआर(rr) मैच का हाइलाइट्स –

आरआर(rr) नें धीमी शुरुआत के बाद बनाया सम्मानजनक स्कोर 

टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत धीमी रही। खासतौर पर संजु सैमसन आज धीमी रनगति के साथ खेल रहे थे। उन्होंने आउट होने से पहले 15 रन बनाने के लिए 19 गेंद खेली। क्रूनाल पंड्या की गेंद पर निकल के खेलने के प्रयास में स्टम्प आउट हो गए। इसके बाद रियान पराग और यशस्वी जायसवाल ने 56 रन की पारी खेली। पराग 30(22) रन के स्कोर पर यश दयाल की गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए। 

जायसवाल ने 75(47) रन 10 चौके और 2 छक्के की मदद से बनाए। हजलवुड ने उन्हे एलबीडब्ल्यू आउट किया। ध्रुव जूरेल नें 23 गेंदों पर 35 रन की पारी खेलकर टीम को 173 रन तक पहुंचाया। 

आरसीबी(rcb) ने एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया-

174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने शानदार शुरुआत की। फिल साल्ट और विराट कोहली ने 8.4 ओवर में 92 रनों की साझेदारी की। फिल साल्ट ने एक बार फिर तेजी से रन बनाए। साल्ट ने 65(33) रन की पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए। इसके बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने मिलकर नाबाद 83 रन की साझेदारी की, एवं टीम को बिना किसी और विकेट की क्षति के मैच में जीत दिला दी। विराट 62(45) रन और देवदत्त ने 40(28) बनाए। टीम नें 15 गेंद पहले लक्ष्य हासिल कर लिया।

फिल साल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

आईपीएल में सोमवार को लखनऊ(lsg) vs चेन्नई(csk) के मध्य खेला जाएगा मुकाबला 

सोमवार को आईपीएल(ipl) में मैच नंबर 30वां मैच लखनऊ सुपर जायन्ट्स(lsg) vs चेन्नई सुपर किंग्स(csk) के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। बात करे दोनों टीम के अब तक के प्रदर्शन की तो चेन्नई की हालात इस साल खराब है। और वह 6 में से 5 मैच हारकर अंतिम पायदान पर स्थित है। लखनऊ की टीम 6 में से 4 मैच जीतकर चौथे स्थान पर काबिज है। 

Lsg vs csk मैच में टीम का प्रीव्यू –

Csk टीम लगातार हार रही है मैच 

चेन्नई(csk) की टीम का इस साल अब तक बल्लेबाजी में काफी खराब प्रदर्शन रहा है। ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी के चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। जो की चेन्नई के लिए एक झटका है। टीम चाहेगी की उनके बल्लेबाज अगर जल्दी फॉर्म में नही आए तो टीम को इस साल बाहर होना पड़ सकता है। 

जबकि गेंदबाजी में भी टीम का प्रदर्शन थोड़ा साधारण ही रहा है। हालांकि नूर अहमद अभी भी सर्वाधिक विकेट लेकर पहले स्थान पर बने हुए हैं। अश्विन, जडेजा असरदार साबित नही हुए है। जबकि खलील ने और पथिराना भी विकेट निकालने में असमर्थ रहे हैं। 

Lsg तीन मैचों लगातार जीत हासिल की –

वहीं lsg की टीम ने पिछले 3 मैचों में लगातार जीत कर उत्साह से भरी हुई है। टीम का शीर्षक्रम इस समय टॉप के फॉर्म में है। निकलस पूरन, मिचेल मार्श, एडम मारक्रम ने शानदार रन बनाए है। पूरन और मार्श और दोनों ऑरेंज कैप की रेस में पहले और तीसरे स्थान पर है। वाहन आयुष बदोनी और अब्दुल समद ने जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी की है। टीम अपने कप्तान के फॉर्म में लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रही होगी।

जबकि गेंदबाजी में टीम थोड़ा कमजोर दिखती है। पर सभी गेंदबाजों नें मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया है। स्पिनर में दिग्वेश सिंह और रवि विश्नोई ने अब तक अच्छी गेंदबाजी की है। खासतौर पर दिग्वेश ने काफी प्रभावित किया है। तेज गेंदबाजी में शार्दूल ने टीम को विकेट निकालकर दिए हैं। आवेश और आकाश थोड़ा महंगे साबित हुए है। 

दोनों टीम ने एक-दूसरे के खिलाफ 5 मैच खेले है, जिसमें 3 मैच लखनऊ ने जीते हैं जबकि मात्र 1 मे चेन्नई को जीत मिली है। जबकि 1 मैच बेनतिजा रहा है।  

शनिवार के मैच की हाइलाइट्स –     

Read more

Local News

hi_INहिन्दी