रविवार को आईपीएल में खेले गए 37वें मैच में आरसीबी ने पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया। rcb vs pbks के इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
Rcb vs pbks मैच की हाइलाइट्स –
पंजाब अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया
टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी पंजाब की टीम ने अच्छी शुरुआत की। पावरप्ले में भले ही प्रियांश आर्या का विकेट गवां दिया, लेकिन पहले 6 ओवर में 62 रन बनाए। लेकिन लगातार दो ओवर में दो विकेट गिरने से पंजाब की टीम दबाव में आ गई। लगातार विकेट गिरने से टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाई। पंजाब जब बैटिंग कर रही थी तो उस समय गेंद घूम रही थी जिससे रन बनाने बनाने में दिक्कत हुई। अंतिम विकेट के लिए शशांक सिंह और मार्को यानसेन ने 43 रन की साझेदारी कर टीम को 150 के पार ले गए।
पंजाब की पारी में प्रियांश और प्रभसिमरन ने क्रमशः 22 और 33 रन बनाए। जबकि जॉस इंग्लिस ने 29(17) रन तो शशांक सिंह ने 31(33) रन की पारी खेली। यानसेन 25 रन बनाकर नाबाद रहे। सुयश और क्रूनाल को 2-2 विकेट मिले।
देवदत्त पडिक्कल और विराट की मदद से आरसीबी ने लक्ष्य आसानी से किया पूरा
158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने अपना पहला विकेट पहले ओवर में 6 रन पर गवां दिया। लेकिन उसके बाद देवदत्त पडिक्कल ने विराट कोहली के साथ मिलकर 103 रन की बेहतरीन साझेदारी की। देवदत्त ने 61(35) रन बनाए। हालांकि इसके बाद रजत पाटीदार 12 रन बनाकर चहल का शिकार बन गए। इसके बाद विराट और जीतेश शर्मा ने मिलकर बाकी रन बनाकर आसानी से जीत हासिल की।
विराट 73(54) रन की पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं जीतेश 11 रन बनाकर नाबाद रहे, और उन्होंने विजयी छक्का लगाया। विराट को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सोमवार को खेला जाएगा गुजरात टाइटन्स(gt) vs कोलकाता(kkr) के मध्य मुकाबला
आईपीएल में सोमवार को gt vs kkr के मध्य मैच खेला जाएगा। आईपीएल का 39वां मैच इडेन-गार्डन के मैदान पर खेला जाएगा। गुजरात की टीम अभी तक 7 में से 5 मुकाबले जीतकर शीर्ष पर बनी हुई है। वहीं कोलकाता टीम 7 में से 3 जीत के साथ पॉइंट टेबल पर 7वें स्थान पर है।
Gt vs kkr मैच का प्रीव्यू
गुजरात की टीम जहां इस मुकाबले को जीतकर शीर्ष पर रहते हुए टॉप-4 के और करीब जाना चाहेगी। जबकि कोलकाता टीम अपनी पिछली हार को भूलकर आगे बढ़ना चाहेगी। गुजरात की टीम इस समय टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। जहां एक ओर उसके बल्लेबाज शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं, वहीं गेंदबाजी में कोगीसों रबाडा के बिना भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। जहां बैटिंग में साई सुदर्शन और जॉस बटलर टॉप-5 में रन बनाने के मामले बने हुए है। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा इस समय 14 विकेट लेकर सबसे आगे है।

वहीं कोलकाता की टीम का प्रदर्शन थोड़ा ऊपर-नीचे रहा है। जहां उसके बल्लेबाज पिछले मैच में 111 रन बनाने में भी नाकाम रहे थे। वहीं गेंदबाजी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हर्षित ने जहां विकेट निकाला है। वहीं सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती ने कंजूसी से गेंदबाजी के साथ विकेट भी निकाले है। बल्लेबाजी में अजिंक्य रहाणे और रघुवंशी ने ही ठीक-ठाक रन बनाए है।
दोनों टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं जिसमे से दो में gt तो एक में kkr को जीत मिली है। जबकि एक मैच बेनतिजा रहा है। शनिवार को दूसरे मैच की खबर वहीं रविवार को दूसरे मुकाबले में csk को mi ने 9 विकेट से करारी शिकस्त दी।

