मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

RCB VS DC : दिल्ली कैपिटल्स की लगातार चौथी जीत, घर में फिर हारी बंगलुरु

Share

आज आईपीएल(ipl) में मैच नंबर 24वां rcb vs dc के मध्य खेला गया। बेंगलुरु में दिल्ली के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेंगलुरु की घर में यह दूसरी हार है जबकि दिल्ली ने अपना विजय अभियान जारी रखा है। 

Rcb vs Dc मैच का हाइलाइट्स –

आरसीबी(rcb) तेज शुरुआत के बाद लड़खड़ाई आरसीबी –

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने विस्फोटक शुरुआत की। मिचेल स्टार्क जब दूसरा ओवर लेकर आए तो उसमें फिल साल्ट ने 30 रन ले डाले। आरसीबी एक समय चौथे ओवर तक 61 रन पर पहुँच चुकी थी। तभी साल्ट शॉट मरते ही एक रन लेने की कोशिश में रन आउट हो जाते है। इसके बाद ना सिर्फ आरसीबी टीम की रनगति धीमी हुई बल्कि लगातार विकेट गिरते रहने की वजह से स्कोर भी बड़ा नही बना सके। 

आरसीबी की तरफ से फिल साल्ट ने 37(17) रन की पारी खेली जबकि विराट कोहली 22(14) रन बनाए। रजत ने 25(23) तो क्रूनाल नें 18(18) रन बनाए। अंत के ओवरों  में टीम डेविड ने अच्छी बैटिंग करते हुए टीम को 160 के पार करवाया। डेविड ने 20 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली। विप्रज निगम और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए। 

डीसी(dc) शुरुआती झटकों के बाद आसानी से लक्ष्य पाया –

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही। और टीम नें अपने 3 विकेट 30 रन पर गंवा दिए। एक समय टीम का स्कोर 58-4 (8.4) ओवर में हो गया था। लेकिन इसके बाद केएल राहुल और ट्रीस्टीयन स्टब्स ने दिल्ली की पारी को ना सिर्फ सम्हाला बल्कि जीत भी दिलवाई। केएल राहुल ने तीसरे मैच में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। राहुल 93(53) रन बनाकर नाबाद रहे। वाहन स्टब्स नें 38(23) रन की पारी खेली। जबकि कप्तान अक्षर पटेल ने 15 रन का योगदान दिया था।   

केएल राहुल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। दिल्ली की टीम अब अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। 

देखिए यशस्वी जायसवाल के लगातार खराब प्रदर्शन पर पूर्व खिलाड़ी ने क्या टिप्पणी की –

Read more

Local News

hi_INहिन्दी