मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

क्रिकेट आपको रुला सकता है- पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली का Yashasvi Jaiswal के खराब प्रदर्शन पर बयान 

Share

आईपीएल(ipl) में टीमें अपने आधे सफर को तय करने की ओर बढ़ चुकी है। अभी तक सभी टीमों ने 3 से लेकर 5 मैच खेल चुकी हैं। जिसमें बहुत से ऐसे खिलाड़ी है जिनकी फॉर्म में अभी तक वापसी नही हो पाई है। वहीं कुछ नए खिलाड़ी लगातार अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। राजस्थान रॉयल के सलामी बल्लेबाज yashasvi jaiswal भी अभी तक प्रतियोगिता में संघर्ष करते दिखाई दिए है। जिनको लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर नें लताड़ लगाई है। 

यशस्वी जायसवाल (yashasvi jaiswal) ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद से संघर्ष कर रहे

Yashasvi के फॉर्म में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट श्रंखला के बाद से गिरावट आई है। आईपीएल में उनके बैट से मात्र एक अर्धशतक आया है। कल बुधवार को खेले गए गुजरात टाइटन्स एवं राजस्थान रॉयल के मुकाबले में जायसवाल फिर जल्दी आउट हो गए। जिसको लेकर आलोचना करते हुए पृथ्वी शॉ से तुलना की, और कहा की जल्दी से फॉर्म में वापसी कर लें ऐसा ना हो की देर हो जाए। 

बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा की, “उनका पेट भर गया है। जायसवाल क्रिकेट पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यह मेरा खुला संदेश है: क्रिकेट आपको बहुत रुला सकता है। पृथ्वी शॉ को देखिए। क्रिकेट से प्यार करें और जुनून रखें।” उन्होंने कहा की भारत की बेंच स्ट्रेन्थ बढ़ रही है। जहां अभी युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने 39 गेंदों में चेन्नई के खिलाफ शतक जड़ दिया था। वहीं गुजरात के साई सुदर्शन लगातार अर्धशतकीय पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।  

विराट और रोहित के संन्यास को सही कहा –

वहीं बासित अली का रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास पर मानना है की दोनों ने सही समय पर ये फैसला किया है। पूर्व क्रिकेटर का कहना है की विराट को अभी संन्यास नही लेना चाहिए था परंतु ये सही फैसला है। क्योंकि भारत में कई प्रतिभाएं मौजूद हैं। 

आईपीएल में मैच का कार्यक्रम

Read more

Local News

hi_INहिन्दी