मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

आईपीएल 2025: जीटी नें आरसीबी को उसके घर में 8 विकेट से हराया

Share

आज बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(आरसीबी) और गुजरात टाइटन्स(जीटी) के मध्य आईपीएल का 14वां मैच खेला गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। 

आरसीबी और जीटी मैच का हाइलाइट्स –

आरसीबी की खराब शुरुआत के बाद सम्मानजनक स्कोर

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर बैटिंग करने आई बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही। जब टीम का स्कोर 8 रन था तभी विराट कोहली को अरशद खान नें प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच कैच आउट करा दिया। उसके बाद दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पडीक्कल को सिराज ने बोल्ड कर दिया। वहीं फिल साल्ट को सिराज ने ही बोल्ड करके बाहर का रास्ता दिखाया। 

इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में गेंदबाजी करने आए ईशान शर्मा ने इसके कुछ देर बाद ही रजत पाटीदार एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद लियम लिविंगस्टन और जीतेश शर्मा ने 5वें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। जीतेश शर्मा ने 33 रन का योगदान दिया। जीतेश को साई किशोर ने तेवतिया के हाथों कैच कराया। जबकि लियम को सिराज ने 19वें ओवर में विकेट के पीछे बटलर के हाथों कैच कराया। लियम लिविंगस्टन ने 54(40) रन की पारी खेली।

टीम डेविड ने एक बार फिर टीम को अच्छी फिनिश दी और टीम को 169 रन तक पहुंचाया। डेविड 18 गेंदों पर 32 रन बनाए। सिराज ने 4 ओवर में 19 रन खर्च करते हुए 3 विकेट लिए। वहीं साई किशोर को 2 विकेट मिले। 

गुजरात टाइटन्स(जीटी) ने बड़े आराम से जीत हासिल की

170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े। शुभमन गिल 14 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर लिविंगस्टन के द्वारा लपके गए। उसके बाद दूसरे विकेट के लिए बटलर और साई सूदर्सन ने मिलकर बढ़िया साझेदारी को और टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचा दिया। 

साई अपनी लगातार तीसरा अर्धशतक बनाने से चूक गए। उनको 49 रन के स्कोर पर जॉस हेजलवुड ने जिटेश शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने आए शरफेन रदरफोर्ड और बटलर ने इसके बाद कोई विकेट नहीं गिरने दिया। और टीम को 8 विकेट से मैच जीता दिया। बटलर ने नाबाद 73(39) रन की शानदार पारी खेली वहीं रदरफोर्ड भी 30(18) रन बनाकर नाबाद रहे।

मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

आईपीएल का 15वां मैच केकेआर और एसआरएच के मध्य खेला जाएगा 

वहीं आईपीएल में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद का मैच होगा। पिछले मुकाबले में दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा था। जहां केकेआर को एकतरफा मुकाबलें में मुंबई इंडियंस नें हराया था वहीं हैदराबाद को दिल्ली ने मात दी थी। दोनों ही टीमें 3 मैचों में से अपने दो मैच गवांकर टेबल पॉइंट में नीचे है। केकेआर अंतिम एवं हैदराबाद 8वें स्थान पर है। 

यह मैच में इडेन गार्डन में खेल जाएगा। जहां एसआरएच ने टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की लेकिन अपने अगले दोनों मैच लखनऊ(एलएसजी) और दिल्ली से हार गई। टीम ने विस्फोटक अंदाज में खेलने का तरीका अपनाया है जो की दोनों पिछले मैचों मे असफल रहा है। 

वहीं केकेआर पिछले मैच में बल्लेबाजों ने निराश किया था। केकेआर के बल्लेबाज अभी टूर्नामेंट में अपने क्षमता अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए है। जहां कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कुछ रन बनाए। वहीं क्विंटन डीकॉक ने भी अपने 97 रन की एक पारी खेली थी। वहीं गेंदबाजी में भी टीम की कमान वैभव अरोरा, हर्षित राणा और स्पेन्सर के हाथों में है। दोनों ही टीमों का लक्ष्य होगा की टूर्नामेंट में जीत के साथ वापसी करने का होगा।    

आज लोकसभा में पेश किया गया वक्फ संशोधन अधिनियम –    

Read more

Local News

hi_INहिन्दी