मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

आईपीएल 2025 – पंजाब किंग्स एवं गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबले में पंजाब ने 11 रन से मारी बाजी

Share

पंजाब किंग्स एवं गुजरात टाइटन्स के बीच आज आईपीएल का 5वां मैच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। 

पंजाब किंग्स एवं गुजरात टाइटन्स मैच का सारांश –

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। प्रभुसिमरन के रूप में पंजाब के 28 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। उसके बाद तीसरे विकेट के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रियांश आर्या ने 51 रन की साझेदारी की। प्रियांश ने 47(23) रन की पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए। अजमतुल्ला उमरजई जल्दी आउट हो गए। इसके बाद बैटिंग के लिए आए ग्लेन मैक्सवेल भी 0 पर आउट हो गए। मार्कस स्टॉयनिस भी कुछ खास ना कर सके और 16 रन बनाकर साई किशोर का तीसरा शिकार बने। 

7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शशांक सिंह और श्रेयस ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया। 28 गेंदों पर दोनों ने मिलकर 81 रन की शानदार साझेदारी करके टीम का स्कोर 243 रन पहुंचा दिया। हालांकि श्रेयस शतक पुरा कर सकते थे पर उन्हे अंतिम ओवर में स्ट्राइक नहीं मिली। उन्होंने 97(42) रन बनाए जिसमे 9 छक्कों के साथ 5 चौके भी शामिल थे। शशांक सिंह ने 44(16) रन की परई में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। साई किशोर ने पंजाब के 3 गेंदबाजों कों आउट किया। 

244 रन का पीछा करने उतरी गुजरात टीम की शुरुआत थोड़ी धीमी रही। शुभमन गिल ने रनगति बढ़ाते हुए गुजरात को रन चेज में सही दिशा प्रदान की। पावरप्ले की अंतिम दूसरी गेंद पर शुभमन 33(14) रन बनाकर आउट हुए। उस समय टीम का स्कोर 61 रन था। इसके बाद जॉस बटलर और साई सूदर्सन ने 84 रन की साझेदारी की। साई ने 74(41) रन की पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए। 

जॉस बलटर और इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में आए शरफेन रदरफोर्ड ने 54 रन कई साझेदारी की। बटलर 54(33) रन बनाने के बाद बोल्ड आउट हो गए। इसके बाद रदरफोर्ड ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकीन टीम को जीत ना दिला सके। उन्होंने 46(28) रन बनाए। वैशाक पंजाब कई तरफ से इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में खेल रहे थे। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की जिसकी मदद से पंजाब मैच में वापसी करने के बाद जीता भी। 

पंजाब किंग्स एवं गुजरात टाइटन्स का संक्षिप्त स्कोर – 

प्लेयर ऑफ द मैच – श्रेयस अय्यर 97(42)

                                                                     पंजाब किंग्स 

श्रेयस अय्यर 97 (42)साई किशोर 3/30 (4)
प्रियांश आर्या 47 (23)कोगीसों रबादा 1/41 (4)
शशांक सिंह 44 (16)राशिद खान 1/48 (4)

                                                                  गुजरात टाइटन्स 

साई सूदर्सन 74(41)अर्शदीप सिंह 2/36 (4)
जॉस बटलर 54(33)ग्लेन मैक्सवेल 1/26 (2)
शरफेन रदरफोर्ड 46(28)मार्को यन्सन 1/44 (4)

कल आईपीएल में राजस्थान रॉयल और केकेआर के बीच होगा मैच –

Read more

Local News

hi_INहिन्दी