मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

आईपीएल 2025 – पंजाब किंग्स के सामने होगी गुजरात टाइटन्स की चुनौती

Share

आईपीएल 2025 में मंगलवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स का सामना होगा। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार पंजाब की कप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथों में है। वहीं गुजरात की कमान शुभमन गिल के हाथों में है। 

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स की टीम –

पंजाब किंग्स ने इस साल कप्तान के साथ कोच रिकी पोंटिंग को भी शामिल किया है। पंजाब की टीम जहां पिछले साल के आईपीएल ट्रॉफी विजेता कप्तान के साथ खेल रही है। वहीं अपने टीम में अच्छे खीलड़ियों को भी शामिल किया है। बल्लेबाज के रूप में इस टीम में निहाल वढेरा, प्रभुशिमरन सिंह, शशांक सिंह, जॉस इंग्लिस, विष्णु विनोद, हनूर सिंह को शामिल किया है। 

बात ऑलराउन्डर्स कि की जाय तो मार्कस स्टॉयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, हरप्रीत बरार मार्को यन्सन, अजमतुल्ला उमरजई एवं प्रियश आर्या जैसे शानदार खिलाड़ी है। गेंदबाजी में इन्होंने स्पिनर के रूप में यजुवेन्द्र चहल को शामिल किया है। इनके अलावा अर्शदीप सिंह, विशक विजयकुमार यश ठाकुर लॉकी फर्ग्यूसन जैसे तेज गेंदबाज है। 

वहीं गुजरात टाइटन्स ने में जहां ऊपरी क्रम में शुभमन गिल के अलावा जॉस बटलर को शामिल किया है। वही मध्यक्रम में अनुज रावत, ग्लेन फिलिप्स, शरफेन रदरफोर्ड जैसे खिलाड़ी है। वहीं ऑलराउन्डर्स की बात किया जाय तो शाहरुख खान, साई सुदर्शन जो की पिछले साल ओपनिंग बल्लेबाजी की थी। इसके अलावा साई किशोर, जयंत यादव, वाशींगटन सुंदर एवं महिपाल रोमरोर को शामिल किया है। 

वहीं गेंदबाजी में कोगीसों रबादा, मोहम्मद सिराज, इशान्त शर्मा एवं प्रसिद्ध कृष्णा जैसे नामोर खिलाड़ी है। वहीं स्पिनर गेंदबाजी का जिम्मा राशिद खान पर रहेगा। इनके साथ राहुल तेवतिया जो की बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते हैं साथ निभाएंगे। वहीँ अफ्रीकी गेंदबाज गेराल्ड कोटजी के अलावा मानव ठाकुर भी गेंदबाजी का विकल्प रहेंगे।

कल के मैच से संबंधित खबर देखिए – पहला मैच सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल एवं दूसरा मैच मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स    

Read more

Local News

hi_INहिन्दी