आज आईपीएल के मैच नंबर 31वें में pbks vs kkr के मध्य खेला गया। पंजाब ने अपने होमग्राउन्ड पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया।
Pbks vs kkr मैच की हाइलाइट्स –
Pbks की टीम तेज शुरुआत के बाद लड़खड़ाई –
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स(pbks) ने तेज शुरुआत की। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने मिलाकर 3.2 ओवर में 39 रन जोड़े। आर्या 22 रन बनाकर हर्षित की गेंद पर रमनदीप के हाथों में कैच आउट हो गए। श्रेयस अय्यर नें हर्षित की ही गेंद पर रमनदीप के द्वारा डाइव लगते हुए पकड़े गए। इसके बाद लगातार पंजाब के विकेट गिरते रहे और उन्होंने 15.3 ओवर में 111 रन बनाए।
सलामी बल्लेबाजी करने आए प्रभसिमरन ने 30(15) रन की पारी खेली। निहाल वढेरा 10, शशांक सिंह 18 और ज़ेवियर बरलेट ने 11 रन का योगदान दिया। राणा को 3 जबकि वरुण चक्रवर्ती एवं सुनील नरेन को 2-2 विकेट मिले।
छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए बिखर गई kkr टीम –
111 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरे kkr ने 7 रन पर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया। तीसरे स्थान पर बैटिंग करने आए अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने मिलकर 55 रन जोड़े। अंगकृष ने 37 रन जबकि रहाणे ने 17 रन बनाए। इसके बाद kkr के विकेट गिरने का सिलसिला नही रुका और टीम 15.1 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गई।
निचले क्रम के बल्लेबाजों में केवल आन्द्रे रसल ने 17 रन की पारी खेली। यजुवेन्द्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए। जबकि यानसेन ने 3.1 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए।
चहल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जानिए आईपीएल अपडेट्स के बारें में