आईपीएल में बुधवार को dc vs rr के मध्य टूर्नामेंट का 32वां मैच होगा। यह मैच दिल्ली के होमग्राउन्ड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली की टीम इस साल शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 में से 4 मुकाबले जीतकर दूसरे स्थान पर है। जबकि राजस्थान 6 में से 2 मुकाबले जीतकर 8वें स्थान पर है।
Dc vs rr मैच के टीम का प्रीव्यू –
दिल्ली(dc) ने अब तक किया है शानदार प्रदर्शन –
दिल्ली(dc) की टीम अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उनके एक मात्र मुकाबले में हार पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ मिली थी। जिसमें एक समय दिल्ली मजबूत स्थिति में था, लेकिन करून नायर का विकेट गिरने के बाद टीम ताश के पत्तों की ढह गई। उसके अंतिम 3 बल्लेबाज लगातार 3 बालों पर रनआउट हो गए थे।
टीम ने अब तक बैटिंग एवं बोलिंग में अच्छा प्रदर्शन किया है। जहां एक तरफ राहुल, पोरेल करून नायर, डूप्लेसिस, स्टब्स और आशुतोष ने रन बनाए है। वहीं गेंदबाजी में स्टार्क, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार ने बढ़िया गेंदबाजी की है। इसके अलावा स्पिन में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और विप्रज निगम ने भी विकेट निकालने के साथ किफायती रहे हैं।
आरआर(rr) टीम जीत की पटरी पर लौटने को बेताब –
राजस्थान की टीम अभी भी अपने लय को खोजने में नाकाम रही है। टीम के लिए बल्लेबाजी चिंता का कारण बनी हुई है। पिछले मैच में यशस्वी ने धीमी गति से रन बनाए और अन्य बल्लेबाजों का साथ ना मिल पाने की वजह से टीम बड़े स्कोर तक ना पहुंच चुकी। टीम को उम्मीद होगी की जल्दी है बल्लेबाज अपने फॉर्म में लौटे।
गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। जबकि स्पिन विभाग में तीक्ष्णा और वनीन्दु हसरंगा से टीम को और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
Dc vs rr के मध्य मुकाबलों की बात की जाय तो दोनों ने मिलकर 29 मैच खेले हैं। जिसमें डीसी को 14 और आरआर को 15 मैचों में विजय मिली है। दिल्ली की टीम यह मैच जीतकर अपने लय में वापस आना चाहेगी जबकि राजस्थान अपने हार से आगे बढ़ना चाहेगी।
आईपीएल pbks vs kkr ka मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। आईपीएल अपडेट्स