मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

CSK VS LSG: हार का क्रम तोड़ चेन्नई ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया

Share

आईपीएल के मैच नंबर 30 में csk vs lsg का मुकाबला हुआ। जिसमें चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आज चेन्नई ने डीवेन कॉनवे की जगह पर शेख रसीद को मौका दिया था। 

Csk vs lsg मैच की हाइलाइट्स –

लखनऊ(lsg) की टीम बड़ा स्कोर बनाए में रही नाकाम 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ का पहला विकेट पहले ओवर की अंतिम गेंद पर ही गिर गया। एडम मारक्रम खलील की गेंद पर राहुल त्रिपाठी द्वारा शानदार कैच के द्वारा आउट हुए। तीसरे नंबर पर जबरदस्त फॉर्म से गुजर रहे निकलस पूरन 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ऋषभ पंत और मिचेल मार्श के मध्य 50(33) रन की साझेदारी की। मार्श 30(25) रन बनाकर जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए। 

आयुष बदोनी और पंत के बीच एक 32 रन की साझेदारी की। बदोनी जडेजा की गेंद पर स्टम्प आउट हुए। बदोनी ने 22 रन बनाए। पंत ने अब्दुल समद के साथ मिलकर 53 रन की एक और साझेदारी की अंतिम ओवर में 1 रन लेते हुए धोनी के सीधे थ्रो से आउट हुए। ऋषभ पंत 63(49) रन बनाकर टीम को 160 रन के करीब पहुचाने में मदद की। जडेजा और पथिराना को 2-2 विकेट मिले। 

धोनी और शिवम दुबे ने चेन्नई को मैच में वापसी कराई   

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई(csk) ने अच्छी शुरुआत की। रशीद और रचिन ने मिलकर 4.5 ओवर में 52 रन बनाए। शेख रशीद ने 19 गेंदों पर 27 रन बनाकर आवेश की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद csk की टीम के लगातार विकेट गिरते रहे। और एक समय 111 रन पर 5 विकेट हो गए। रचिन ने 37(22) रन की पारी खेली और मारक्रम की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। 

इसके बाद धोनी और शिवम दुबे नें मिलकर 57 रन की साझेदारी कर टीम को मैच जीता दिया। धोनी 26(11) और शिवम दुबे 43(37) रन नाबाद रहते हुए बनाए। विश्नोई को दो विकेट मिले।       

एम. एस. धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।  

Pbks vs kkr: आईपीएल(ipl) में मंगलवार को कोलकाता और पंजाब का होगा मुकाबला  

आईपीएल के मैच नंबर 31वें मंगलवार को pbks vs kkr के मध्य मुकाबला होगा। पंजाब नें अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम ने  टूर्नामेंट में 5 मैचों में 3 जीत और 2 हार के साथ पॉइंट टेबल में 6वें स्थान पर है। जबकि कोलकाता की टीम 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ 5वें स्थान पर है। यह मुकाबला पंजाब के घरेलू मैदान महाराजा यादवीन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Pbks vs kkr टीम का प्रीव्यू –

पंजाब किंग्स(pbks) ने अब तक अच्छा खेल दिखाया है। टीम का शीर्षक्रम फॉर्म में है। प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर ने अच्छी पारियाँ खेली है। जबकि मध्यक्रम में मैक्सवेल, स्टॉयनिश और अंत में शशांक सिंह जैसे खतरनाक बल्लेबाज है। 

गेंदबाजी में भी टीम के पास अच्छे विकल्प मौजूद हैं। अब तक अर्शदीप, यानसेन और फॅर्रग्युसन ने अच्छी गेंदबाजी की है। हालांकि चहल अभी महंगे साबित हो रहे है। पिछले मैच में टीम 245 रन को बचाने में असमर्थ रही थी। 

pbks vs kkr मैच का प्रीव्यू

कोलकाता नाइट राइडर्स(kkr) ने लगातार उताव-चढाव का सामना करना पड़ा है। कोलकाता ने पिछले मैच में चेन्नई को 103 रन पर समेट दिया था। टीम के पास अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर और अंगकृष ने अभी तक अच्छे रन बनाए हैं। जबकि रिंकू सिंह ने भी बराबर साथ दिया है। टीम अपने मध्यक्रम को सुधार करना चाहेगी। 

वहीं बोलिंग में हर्षित राणा की गेंदों ने बैटर को परेशान किया। जबकि स्पिनर में सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और मोईन अली ने मध्य ओवर में ना सिर्फ विकेट गिरा रहे, रनगति पर भी लगाम लगा रहे है। वैभव अरोरा ने भी प्रभावित किया है।       

दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 33 मैच खेले है। जिसमें से कोलकाता ने 21 तो पंजाब को 12 मैचों में जीत मिली है।  

मुंबई ने तोड़ा हार का क्रम, दिल्ली को हराया

Read more

Local News

hi_INहिन्दी