रविवार को आईपीएल के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स(dc) vs मुंबई इंडियंस(mi) के मध्य मुकाबला खेला गया। दिल्ली की टीम अभी तक इस साल टूर्नामेंट में अपराजित रही थी। परंतु मुंबई ने रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से मैच जीत लिया। आज के मैच में दिल्ली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
Mi vs dc मैच का सारांश
मुंबई ने खड़ा किया बड़ा स्कोर –
टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी रही। टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और रायन रिकलटन नें पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। रोहित शर्मा आज फिर बाद स्कोर नही बना पाए और 18 के स्कोर पर विप्रज निगम की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। रायन 25 गेंदों में 41 रन बनाकर कुलदीप की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए।
इसके बाद तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच 60 रन की साझेदारी हुई। सूर्य 40(28) रन बनाकर कुलदीप की गेंद पर मिचेल स्टार्क को कैच दे बैठे। इसके तुरंत बाद हार्दिक विप्रज की गेंद पर आउट हो गए। नमन धीर और तिलक ने 62 रन की साझेदारी से टीम को 200 रन तक पहुंचाया। तिलक ने 59(33) जबकि नमन ने 38(17) रन का योगदान दिया। कुलदीप और विप्रज को 2-2 विकेट मिले।
दिल्ली(dc) के मुंह से मुंबई(mi) ने जीत छिन लिया
दिल्ली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली गेंद पर अपना विकेट खो दिया। मैकगर्क आज पहली गेंद पर दीपक चहर का शिकार बनें। तीसरे नंबर पर 3 साल बाद पहला मैच खेलने आए करून नायर और अभिषेक पोरेल ने 119 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी एक समय लगने लगा था की दिल्ली इस मैच को भी अपने झोली में डाल लेगी।
लेकिन पहले तो पोरेल उसके बाद करून नायर आउट हो गए। नायर ने 40 गेंदों पर शानदार 89 रन की पारी खेली। दिल्ली की टींम के लगातार विकेट गिरते रहे।
एक समय दिल्ली को अंतिम 3 ओवर में 39 रन चाहिए थे और उसके 4 विकेट शेष थे। सैन्टनर ने बड़ी चतुराई से विप्रज निगम को स्टम्प आउट कराया। हालांकि इस ओवर में कुल 16 रन आए। अब दिल्ली को 23 रनों की जरूरत थी। बुमराह की गेंद पर आशुतोष ने 2 चौके मारे। परंतु 2 रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए। इसी तरह कुलदीप भी अगली बाल को मारते ही दो रन भागे और आउट हो गए जबकि मोहित शर्मा 1 रन लेने के प्रयास में अगली गेंद पर आउट हो गए। इस तरह दिल्ली ने तीन लगातार रन आउट होते हुए मैच को 12 रन से गंवा दिया।
कर्ण शर्मा ने इस साल पहले ही मैच में 3 विकेट निकालकर मुंबई को जीत की राह पर वापसी कारवाई। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रविवार के पहले मुकाबले का सारांश कल खेला जाएगा चेन्नई बनाम लखनऊ के मध्य मैच