आईपीएल(ipl) में शनिवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायन्ट्स(lsg) vs गुजरात टाइटन्स(gt) के मध्य मैच होगा। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। बात करें दोनों टीमों के अंक तालिका में स्थान पर तो GT 5 मैचों में एक हार के साथ इस समय पहले स्थान पर बनी हुई है। जबकि लखनऊ 5 में से 3 जीत के साथ पाँचवे स्थान पर है।
लखनऊ(lsg) vs गुजरात(gt) टीम का प्रीव्यू –
गुजरात(gt) टीम है विजयरथ पर सवार –
गुजरात टाइटन्स टीम टूर्नामेंट में हार के साथ शुरुआत की थी। लेकिन इस समय जिस फॉर्म के साथ खेल रही है, उसको रोकना किसी भी टीम के लिए आसान नही होगा। टीम की बल्लेबाजी में ऊपरी क्रम ने शानदार फॉर्म दिखाया है। साई सुदर्शन 3 अर्धशतक के साथ ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंच गए है। वहीं बटलर ने भी शानदार बल्लेबाजी की है। इसके अलावा गिल और शरफेन रदरफोर्ड ने भी योगदान दिया है। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया और राशिद खान तक बैटिंग उपलब्ध है।
गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने काफी प्रभावित किया है। और 10 विकेट के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर बन हुए है। जबकि प्रसिद्ध कृष्णा, कोगीसों रबाडा, इशान्त शर्मा, अरशद खान ने भी अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है। स्पिनर में साई किशोर के भी 10 विकेट है। जबकि राशिद खान धीरे-धीरे अपनी लय में वापस आ रह हैं।
लखनऊ(lsg) की टीम लगातार जीतकर आ रहे दूसरा मैच –
जबकि लखनऊ की टीम की यात्रा अभी तक ऊपर नीचे होती रही है। टीम ने घर से बाहर दो मुकाबले जीते है। जबकि घर पर 1 में ही जीत मिली है। टीम के सलामी बल्लेबाजों खासतौर पर मिचेल मार्श ने अभी तक गजब के फॉर्म में दिखे है। और उनके इस साल टूर्नामेंट में अब तक 4 अर्धशतक लगा चुके है। और सर्वाधिक रन बनाने की सूची में तीसरे स्थान पर है। एडम मारक्रम ने भी पिछले दो मैचों में रन बनाए है। पूरन 3 अर्धशतकों के साथ ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे है।
जबकि टीम को कप्तान और मध्यक्रम के बालेबाजों की थोड़ी चिंता जरूर होगी। बदोनी के अलावा किसी ने अभी तक बड़ी पारी नही खेली है। हालांकि मौके भी अभी नही मिले है।
लखनऊ की गेंदबाजी कागज पर थोड़ा देखने में कमजोर लगती है। परंतु शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश सिंह, रवि विश्नोई और आवेश खान ने अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है।
lsg vs gt हेड टू हेड –
दोनों टीमों के मध्य अब तक 5 मुकाबले खेले गए है, जिनमे 4 में गुजरात ने जीत हासिल की है। जबकि मात्र एक मैच में लखनऊ को जीत नसीब हुई है। वहीं इस पिच का औसत स्कोर 175 रन है।
गुरुवार को खेले गए मैच की खबर —