मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

आईपीएल 2025 : सनराइज़र्स हैदराबाद के तूफान के आगे होगी लखनऊ सुपर जायन्ट्स की चुनौती

Share

आईपीएल के 7वें मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायन्ट्स एक-दूसरे के सामने होंगे। यह मैच कल हैदराबाद के राजीव गांधी अन्तराष्ट्रिय स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइज़र्स हैदराबाद जहां अपना दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाकर जीत के साथ आ रही है। वहीं लखनऊ सुपर जायन्ट्स लगभग जीता हुआ मैच दिल्ली कैपिटल्स से हार के आ रही है। 

सनराइज़र्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायान्ट्स टीम का प्रीव्यू –

सनराइज़र्स हैदराबाद

सनराइज़र्स हैदराबाद टीम में काफी बड़े-बड़े बिग हिटर खिलाड़ी है। टीम में अभिषेक शर्मा ट्रेविस हेड जैसी तगड़ी सलामी जोड़ी है जो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकती है। वहीं तीसरे स्थान पर पिछले मैच में ईशान किशन शानदार शतक जमाया था। इसके बाद भी इनके पास हेनरिक क्लासेन, नीतीश रेड्डी, अभिनव मनोहर जैसे बड़े हिटर मध्यक्रम में है। 

हालांकि पिछले मैच में राजस्थान रॉयल ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए 242 रन बना दिए। फिर भी गेंदबाजी के मामले में ये टीम काफी मजबूत दिखती है। तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी, पैट कमिन्स और हर्षल पटेल के अलावा समरजीत सिंह जैसे खिलाड़ी मौजूद है। वहीं स्पिनर में एडम जम्पा, राहुल चहर और अभिषेक शर्मा उपलब्ध है।

लखनऊ सुपर जायन्ट्स –

 पिछले मैच के हिसाब से बात किया जाय तो लखनऊ सुपर जायन्ट्स की टीम गेंदबाजी में सुधार करना चाहेगी। शार्दूल ठाकुर मयंक यादव के स्थान पर आए है। वह पिछले मैच में दिल्ली के शुरुआती झटके देने में कामयाब हो गए थे। वह इस समय लखनऊ टीम के मुख्य तेज गेंदबाज है। इस समय टीम में तेज गेदबाजों में आकाश दीप, आवेश खान और कैरेबियन गेंदबाज समर जोसेफ मौजूद है। इस बार अगर लखनऊ की टीम समर जोसेफ को मौका दे सकते है। 

ऑलराउंडर के रूप में इस टीम में मिचेल मार्श, अरशीन कुलकर्णी भी मध्य तेज गेंदबाजी कर सकते हैं। पिछले मैच में मिचेल मार्श ने शानदार रन बनाए थे परंतु उन्हे गेंदबाजी का मौका नहीं मिल पाया था। क्योंकि उन्हे एम. सिद्धार्थ को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लेकर आए थे। वहीं स्पिनर के रूप में एम सिद्धार्थ, रवि विश्नोई, शाहबाज अहमद और दिग्वेश सिंह स्पिनर के रूप मे मौजूद है।   

पिछले मैच मे एडम मारक्रम ने रन तो नहीं बना पाए थे लेकिन वो अच्छी पारी खेलने का पुरा दमखम रखते है। मध्यक्रम को इस बार जिम्मेदारी से खेलना पड़ेगा। पिछले मैच मे मिचेल मार्श और निकलस पूरन के अलावा कोई रन नहीं बना सका था।           

सनराइज़र्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायन्ट्स टीम आमने-सामने –

पिछले साल सनराइज़र्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायन्ट्स टीमों ने एक मैच खेला था जिसमें लखनऊ को करारी हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया था। पूरे आईपीएल की बात की जाए तो दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 4 मैच खेला है। जिसमें से लखनऊ ने 3 तो हैदराबाद मात्र 1 मैच जीत सकी है। वैसे जिस तरह से हैदराबाद खेल रही है उनका हराना लखनऊ के लिए आसान नहीं होने वाला है।

कल के मैच से जुड़ी खबर देखने के लिए क्लिक करें –

Read more

Local News

hi_INहिन्दी