आईपीएल का 9वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा। पिछले मैच में दोनों ही टीमों को हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई की टीम जहां सीएसके से हारी गई थी, वहीं गुजरात को पंजाब ने हराया था। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। एक मैच में निलंबन के बाद हार्दिक पंड्या कप्तान के रूप में वापसी करेंगे।
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स टीम का प्रीव्यू –
मुंबई इंडियंस
बात करें मुंबई इंडियंस टीम की तो पिछले मैच में बैटिंग के क्षेत्र में चेन्नई से पिछड़ गए थे। हालांकि चेन्नई की पिच धीमी होने के साथ स्पिनरों की मददगार थी। सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, दीपक चहर ने ही 30 के आस-पास रन बना पाए थे। इस बार टीम उम्मीद करेगी रोहित उन्हे एक तेज शुरुआत दें। उसके बाद आने वाले बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव, तलाक, विल जैक्स टीम के मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करें।
गेंदबाजों में बुमराह चोटिल है फिर भी एक अच्छी गेंदबाजी मुंबई के पास उपलब्ध है। तेज गेंदबाजी का जिम्मा ट्रेंट बोल्ट और दीपक चहर पर रहेगा। वहीं स्पिन में पहले ही मैच में 3 विकेट चटकाने वाले विग्नेश पुथुर टीम फिर से एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी। इसके अलावा स्पिन में मिचेल सैन्टनर, विल जैक्स और नमन धीर भी अपने गेंदबाजी का जलवा दिखाएंगे।
गुजरात टाइटन्स
वहीं गुजरात पिछले मुकबलें में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए हार का सामना करना पड़ा। बल्लेबाजी में जॉस बटलर, साई सूदर्सन और शुभमन गिल ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शरफेन रदरफोर्ड ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। इसके अलावा टीम के पास मध्यक्रम में शाहरुख खान और राहुल तेवतिया के रूप में अच्छे फिनिशर उपलब्ध है।
गुजरात टीम को अपनी गेंदबाजी की चिंता होगी क्योंकि पिछले मैच में सभी गेंदबाजों की जमकर धुलाई हुई थी। सिर्फ साई किशोर ऐसे गेंदबाज थे जो कम रन देने के अलावा विकेट भी निकलने में सफलता प्राप्त की थी। जबकि टीम के पास कोगीसों रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्ण जैसे तेज गेंदबाज उपलब्ध है। स्पिनर में राशिद खान भी इसी टीम का हिस्सा है जो गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी करते है।
सिराज काफी समय में फॉर्म से बाहर चल रहे है। वहीं रबाडा और राशिद पर विकेट लेने के साथ रनगति पर लगाम लेने की भी कोशिश करना होगा। पिच पिछले मैच को देखते हुए बैटिंग के लिए अच्छी होगी।
लखनऊ और हैदराबाद के मैच का की खबर में आरसीबी और सीएसके के बीच मैच का क्या रहा नतीजा –