आज आईपीएल में मैच नंबर 12 कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के मध्य खेला गया। वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। आज के एकतरफा मैच मुंबई इंडियंस ने कोलकाता को 8 विकेट से हरा दिया।
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच का हाइलाइट्स –
टॉस हराकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। सुनील नरेन 0 रन और क्विंटन डिकॉक 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी क्रमशः 11 और 26 रन बानकर आउट हुए। कोलकाता की टीम में लगातार विकेट गिरते रहे। जिससे टीम बड़ा स्कोर ना खड़ी कर सकी।
कोलकाता की तरफ से रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह ने भी 17 और 22 रन का योगदान दिया। वहीं इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में आए मनीष पांडे 19 रन बनाए। कोलकाता की टीम 116 रन पर ऑल आउट हो गई थी। मुंबई की तरफ से अश्वनी कुमार ने 4 विकेट लिए।
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के 117 रन का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही। और उनका पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में 46 रन पर गिरा। उन्हे आंद्रे रसल ने हर्षित राणा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद दूसरा विकेट लिए भी 45 रन की साझेदारी हुई। विल जैक्स 16 रन बनाकर आंद्रे रसल का दूसरा शिकार बने।
अश्वनी कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आईपीएल का मैच नंबर 13 : लखनऊ सुपर जायन्ट्स और पंजाब किंग्स के बीच
वहीं मंगलवार को आईपीएल के 13वें मैच में लखनऊ सुपर जायन्ट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा। पंजाब किंग्स अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। पहले मैच में श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह की बल्लेबाजी के बदौलत 11 रन से गुजरात को हरा दिया था। श्रेयस अय्यर की टीम जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।
वहीं लखनऊ पहला मैच बहुत करीब से दिल्ली से हारा था लेकिन सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ टीम ने वापसी करते हुए अच्छी जीत हासिल की थी। लखनऊ के ऊपरी क्रम इस समय अच्छी फॉर्म में है। निकलस पूरन और मिचेल मार्श ने दोंनो मैच मे अर्धशतक लगाया है। वहीं इस टीम में मध्यक्रम थोड़ा चिंता का विषय है। वहीं गेंदबाजी में शार्दूल ठाकुर ने अब तक अच्छी गेंदबाजी की है। और अन्य गेंदबाजों ने पिछले मैच में अच्छा साथ निभाया था।
आईपीएल में रविवार के मैच की खबर –