मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

रविवार को आईपीएल में खेला गया डबल हेडर : पहला मैच डीसी बनाम एसआरएच जबकि दूसरा सीएसके बनाम आरआर के मध्य

Share

रविवार को आईपीएल का पहला मुकाबला डीसी बनाम एसआरएच –

रविवार को आईपीएल में दो मैच खेले गए। एसआरएच बनाम डीसी और सीएसके बनाम आरआर मध्य खेला गया। पहले मैच में विशाखापट्टनम के मैदान में सनराइज़र्स के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की पहली 5वीं गेंद पर गिर गई। जब विप्रज निगम ने सीधा थ्रो से अभिषेक शर्मा को पवेलियन भेज दिया। आज हैदराबाद के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। और उनकी टीम के मात्र तीन खिलाड़ी है दहाई का अंक छू सके।

 सबसे अधिक अनिकेत वर्मा ने 74(41) रन की पारी खेली जबकि हेनरिक क्लासेन ने 32 तो ट्रेविस हेड ने 22 रन का योगदान दिया। हैदराबाद की टीम ने 163 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं मिचेल स्टार्क ने अच्छी गेदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। वही कुलदीप यादव को 3 विकेट मिले। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने आज शानदार बैटिंग की। उनका पहला विकेट 81 रन के स्कोर पर फाफ डू प्लेसिस के रूप में  गिरा। उन्होंने 50(27) रनों के पारी खेली। इसके बाद जैक फ्रेजर मैकगर्क भी 38(32) रन बनाकर चलते बने। केएल राहुल ने 5 गेंदों पर 15 रन का योगदान दिया। 

इसके बाद दिल्ली ने कोई विकेट नहीं खोया और 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। दिल्ली की यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत थी। ट्रीस्टीयन स्टब्स 21 और अभिषेक पोरेल ने 34 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं जीशान अंसारी ने 3 विकेट लिए। 

मिचेल स्टार्क को इस मैच में प्लेयर ऑफ थे मैच चुना गया। 

रविवार को आईपीएल के दूसरे मुकाबले में सीएसके बनाम आरआर –

दिन के दूसरे आईपीएल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल आमने-सामने थे। गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय किया। 

पहले बल्लेबाजी करने आए राजस्थान की शुरुआत खराब रही। यशस्वी आज भी जल्दी आउट हो गए। इसके बाद संजु सैमसन और नीतिश राणा के मध्य शानदार 82 रन की साझेदार हुई। जिसमे नीतीश राणा का योगदान जायदा था। संजु ऐंकर की भूमिका निभा रहे थे। राजस्थान की टीम ने पहले 6 ओवर में 79 रन जोड़े। संजु 20 रन का योगदान दे पाए। नीतीश राणा राजस्थान के उच्च स्कोरर रहे उन्होंने 81(36) रन की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत राजस्थान की टीम 182 रन का स्कोर बना सकी। 

रियान पराग ने 37 और शिमरन हेटमायर ने 19 रन का योगदान दिया। चेन्नई की ओर से खलील अहमद, नूर अहमद और पथिराना को 2-2 विकेट मिले। 

183 रन का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत आज भी खराब रही। और रचिन रवींद्र 0 रन के स्कोर पर जओफर आर्चर की गेंद पर ध्रुव जूरेल को कैच दे बैठे। राहुल त्रिपाठी और ऋतुराज गायकवाड़ ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े पर उनकी साझेदारी काफी धीमी रही। त्रिपाठी ने 23 रन का योगदान दिया। 

वहीं ऋतुराज गायकवाड़ 63(44) रन बनाए परंतु अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। जडेजा ने 32(22) तो शिवम दुबे ने 18(10) और धोनी ने 16 रन बनाए। राजस्थान की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए वनिन्दु हसरंगा ने 4 विकेट लिए। वहीं इस मैच में नीतीश राणा को प्लेयर ऑफ द मैच दिया। गया। 

सोमवार को आईपीएल में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स होंगे आमने-सामने –

इस तरह आईपीएल के रविवार को एसआरएच बनाम डीसी और सीएसके बनाम आरआर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल विजयी रहे। जबकि सोमवार को आईपीएल मे मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के मध्य मुकाबला होगा। मुंबई की टीम अपने दोनों शुरुआती मुकाबले हार चुकी है। वहीं कोलकाता निघट राइडर्स पहले मैच में हार के बाद राजस्थान रॉयल को हराकर वापसी कर रहे है।          

Read more

Local News

hi_INहिन्दी