मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

आईपीएल 2025 : चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल के मध्य रविवार के दूसरे मैच में होगा मुकाबला

Share

रविवार को आईपीएल में दो मैच खेले जाएंगे। आईपीएल के मैच नंबर 10 में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला सनराइज़र्स हैदराबाद का होगा। यह मैच एसीए – वीडीसीए स्टेडियम में शाम 3:30 बजे से शुरू होगा। वहीं दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल के बीच होगा। यह आईपीएल का 11वां मैच होगा जो शाम को गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम शाम 7:30 से होगा।

यहाँ हम शाम के टाइम आईपीएल मैच की करेंगे। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल आमने-सामने होंगे। एक तरफ राजस्थान रॉयल अपने दोनों मैच हार चुकी है। वहीं चेन्नई ने भी अपना पिछला मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। राजस्थान रॉयल की टीम जहां पिछले मैच मे सनराइज़र्स हैदराबाद से बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए हारी थी। वहीं अपना दूसरा मैच केकेआर से इसी मैदान पर हार गई थी।

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल टीम का प्रीव्यू –

राजस्थान रॉयल –

राजस्थान की टीम में जहां यशस्वी जायसवाल रन बनने में नाकाम रहे हैं वहीं मध्यक्रम भी लड़खड़ाता रहा है। संजु सैमसन इस मैच में भी सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। वहीं कप्तानी कर रहे रियान पराग, नीतीश राणा, शिमरन हेटमायर और शुभम दुबे को मध्यक्रम में अच्छी बलेबाजी करनी होगी। ध्रुव जूरेल और हेटमायर ने एक-एक अच्छी पारियाँ खेली है पर वह टीम को जीत नहीं दिला सके हैं।  

वहीं गेंदबाजी विभाग में जोफ्रा आर्चर महंगे होने के साथ विकेट निकालने में भी नाकाम रहे है। तुषार देशपांडे और संदीप शर्मा इस टीम में अन्य तेज गेंदबाज है। इसके अलावा स्पिन विभाग में महीश तीक्ष्णा, वनिन्दु हसरंगा और नीतीश राणा की तिकड़ी है। दोनों मैच में गेंदबाजों ने राजस्थान को निराश किया है और अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। टीम इस बार उम्मीद करेगी की उसकी बैटिंग के अलावा गेंदबाजी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन करने में कामयाब हो। 

चेन्नई सुपर किंग्स –

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले मैच में गेंदबाजों के दम पर मैच में जीत हासिल की थी। वहीं दूसरे मैच में भी नूर ने 3 विकेट निकाले लेकिन आरसीबी बल्लेबाजों के सकारात्मक सोच के चलते वो उन्हे बड़े लक्ष्य बनाने से नहीं रोक पाए। और चेन्नई मैच 50 रन से हार गई। 

बात करा जाय टीम की पिछले मैच में फील्डिंग का स्तर काफी खराब रही था। टीम ने काफी कैच छोड़े थे। वहीं गेंदबाजी में नूर के अलावा और अन्य गेंदबाज विकेट निकालने में कामयाब नहीं हो पाए। टीम में सैम करन, खलील अहमद और मथीस पथीराना की जोड़ी तेज गेंदबाजी के रूप में उपलब्ध है। वहीं स्पिनर में रवि अश्विन, रवींद्र जडेजा और नूर अहमद की तगड़ी जोड़ी है। जो रन रोकने के साथ विकेट लेने मे भी सक्षम है। 

बल्लेबाजी में अभी ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र के अलावा किसी बल्लेबाज ने अच्छी पारी नहीं खेली है। हालांकि चेन्नई के दोनों मैच चेन्नई में ही हुए है। और यह पिच धीमी होने के साथ स्पिन की भी मददगार है। सलामी बल्लेबाज के रूप में रचिन के साथ राहुल त्रिपाठी को आजमाया जा रहा है जो दोनो मैचों में अब तक असफल रहे है। वहीं दीपक हूड्डा, शिवम दुबे और सैम करन भी बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए है। सीएसके उम्मीद कर रही होगी की उसका मध्यक्रम इस पारी में क्षमता अनुरूप प्रदर्शन करेगा।

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल आमने-सामने मुकाबले –

दोनों टीमों ने एक दुसरे के खिलाफ 29 मैच खेले है। जिसमें 16 मैचों में चेन्नई ने जीत हासिल की है। वहीं राजस्थान रॉयल को 13 मैचों में जीत नसीब हुई है। यह मैच राजस्थान रॉयल के दूसरे घरेलू मैदान पर खेला जाएगा जिसमें उसे काफी सपोर्ट की संभावना है। वहीं चेन्नई का क्रेज किसी से छुपा नहीं है। महेंद्र सिंह धोनी के प्रसशंक पूरे भारत में है। जो मैदान पर भी टीम का समर्थन करते दिखाई देंगे।     

शनिवार को हुए मुकाबले में गुजरात को मुंबई ने हराया –

Read more

Local News

hi_INहिन्दी