रविवार को आईपीएल में दो मैच खेले जाएंगे। आईपीएल के मैच नंबर 10 में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद का मैच होगा। यह मैच एसीए – वीडीसीए स्टेडियम में शाम 3:30 बजे से शुरू होगा। वहीं दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल के बीच होगा। यह आईपीएल का 11वां मैच होगा जो शाम को गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम शाम 7:30 से होगा। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद ने एक-दूसरे के खिलाफ 24 मैच खेले है। जिसमें से 13 मैच हैदराबाद ने और दिल्ली ने 11 मैच जीते है।
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद टीमों का मैच का प्रीव्यू –
दिल्ली कैपिटल्स
बात करे दोपहर मैच की दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में शानदार जीत हासिल की थी। एक समय ऐसा लग रहा था की लखनऊ की टीम ने मैच पर पकड़ बना ली थी। लेकिन दिल्ली के बल्लेबाज विप्रज निगम और आशुतोष शर्मा के पारियों के बदौलत मैच 1 विकेट से जीत लिया था। दिल्ली की टीम का यह दूसरा मैच होगा और वह अपने जीत का लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी।
दिल्ली की टीम में जैक फ्रेज मैकगर्क और फाफ डू प्लेसिस की धमाकेदार जोड़ी है। वहीं अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम और ट्रीस्टीयन स्टब्स जैसी मजबूत बैटिंग लाइनअप है। वहीं इस मैच में केएल राहुल भी वापसी कर सकते है।
इसके अलावा गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार, मोहित शर्म तेज गेंदबाज है। वहीं स्पिनर में कुलदीप यादव अक्षर पटेल एवं स्टब्स है। पिछले मैच में गेंदबाजों की बहुत पिटाई हुई थी। दिल्ली की टीम उम्मीद करेगी वो इस मैच मे अच्छी शुरुआत के बाद मध्यक्रम पारी को दिशा मे के जाकर समाप्त करे। जबकि गेंदबाजी में उनके गेंदबाज रनगति पर लगाम लगाने के साथ विकेट भी निकालें।
सनराइज़र्स हैदराबाद
दूसरी तरफ सनराइज़र्स हैदराबाद लखनऊ सुपर जायन्ट्स से 200 के करीब लक्ष्य देने के बावजूद हार गई। पिछले मैच में हैदराबाद का कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं खेल सका। और टीम के खिलाड़ियों ने छोटे-छोटे योगदान से टीम को 190 रन तक पहुँचा दिया। परंतु यह जीत के लिए पर्याप्त रन नहीं थे। और उसे लखनऊ ने आसानी से हासिल कर लिया।
हैदराबाद की टीम विस्फोटक बल्लेबाजों से सजी हुई है। साथ ही उन्होंने आक्रामक क्रिकेट खेलने का प्लान भी बनाया है। सलामी बल्लेबाज के रूप में ट्रेविस हेड ने अब तक अच्छी पारी खेली है। लेकिन अभिषेक शर्मा ने दोनों मैच में निराश किया है। वहीं ईशान किशन ने पहले मैच में शतक बनाया था पर अगले मैच मे शून्य पर आउट हो गए। नीतीश रेड्डी ने भी अच्छा योगदान दिया है।
इसके अलावा हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर और अनिकेत वर्मा जैसे विस्फोटक बल्लेबाज है। पिछले मैच में अनिकेत वर्मा ने छोटी परंतु तेज पारी खेली थी। वहीं गेंदबाजी की बात की जाय तो पैट कमिन्स, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभाल रहे है। दोनो मैच में कमिन्स के अलावा दोनों खिलाड़ी थोड़े महंगे साबित हुए है। इसके अलावा समरजीत सिंह और एडम जम्पा के अलावा नीतीश रेड्डी भी बोलिंग कर सकते है। एडम जम्पा भी विकेट तो निकले है पर साथ ही महंगे भी रहे है।
कल के मैच की खबर सीएसके बनाम आरसीबी एव शनिवार मैच में गुजरात ने मुंबई को हराया –