मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

आईपीएल-2025 : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले में चेन्नई 8 विकेट से हारा

Share

आज खेले गए आईपीएल(ipl) के मैच नंबर 25 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मध्य खेला गया। कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे नें टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई टीम की कप्तानी आज महेंद्र सिंह धोनी कर रहे थे क्योंकि ऋतुराज के कोहनी में चोट लग गई थी। 

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की हाइलाइट्स –

चेन्नई की पारी फिर लड़खड़ाई –

पहले बल्लेबाजी करने चेन्नई टीम का लचर प्रदर्शन आज भी जारी रहा। उनके बल्लेबाजों ने ना ही रनगति को बढ़ा सके और नही विकेट को सुरक्षित रख सके। टीम के सिर्फ चार खिलाड़ी ही दहाई के अंक को छू सके। चेन्नई की तरफ से शिवम दुबे अंत तक टीके रहे और उन्होंने 31(29) रन की पारी खेली। इसके अलावा विजयशंकर ने 29(21) रन राहुल त्रिपाठी ने 16(22) रन बनाए। डिवेन कॉनवे ने 12 रन की पारी खेली। चेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित 20 ओवर में 103 रन ही बना सकी। केकेआर की तरफ से सुनील नरेन नें 3 विकेट लिए। 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आसानी से लक्ष्य पुरा किया –

104 रन का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अच्छी शुरुआत की। कोलकाता का पहला विकेट 46 रन के स्कोर पर गिरा जब क्विंटन डिकॉक 23(16) रन बनाकर बोल्ड हो गए। उनका विकेट अंशुल कंबोज ने लिया। दूसरे विकेट के लिए रहाणे और सुनील नरेन नें 39 रन की साझेदारी की। सुनील नरेन नें 18 गेंदों पर  44 रन की पारी खेली और नूर अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद रहाणे और रिंकू सिंह कोलकाता को बिना किसी और विकेट क्षति के जीत दिला दी। 

सुनील नरेन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 44 रन बनाने के अलावा 3 विकेट भी लिए थे।   

कल खेल जाएगा डबल हेडर मुकाबला पहले मैच में लखनऊ का मुकाबला गुजरात से तो दूसरे मैच में हैदराबाद और पंजाब होंगे आमने-सामने 

Read more

Local News

hi_INहिन्दी