मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

आशुतोष शर्मा के बेहतरीन पारी की बदौलत रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को हराया

Share

आज आईपीएल 2025 में मैच नंबर 4 खेला गया। जिसमें लखनऊ सुपर जायन्ट्स और दिल्ली कैपिटल्स के मध्य मुकाबला खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। 

पूरन और मार्श ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली –

मिचेल मार्श ने लखनऊ को तेज शुरुआत दिलाई। लखनऊ का पहला विकेट 46 रन के स्कोर पर एडेन मारक्रम के रूप में गिरा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए निकलस पूरन और मार्श ने मिलकर लखनऊ को शानदार स्थिति में पहुँचा दिया। मार्श ने 72(36) रन बनाए। वहीं पूरन ने भी 70(35) रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद लखनऊ के विकेटों के गिरने का सिलसिला रुका नहीं। टीम की रनगति पर भी एकदम विराम लग गया। 

अंतिम ओवर की अंतिम दो गेंदों पर डेविड मिलर ने छक्का लगाकर टीम का स्कोर 209 रन पहुंचा दिया। डेविड मिलर ने 19 गेंदों पर 27 रन बनाए। वहीं  दिल्ली की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 3 तो कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए। 

दिल्ली कैपिटल्स ने खराब शुरुआत के बाद की शानदार वापसी –

दिल्ली कैपिटल्स की पारी लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई। उसके 3 विकेट 7 रन के स्कोर पर गिर गए। शार्दूल ठाकुर ने पहले ओवर में ही दो झटके दिए। इसके बाद अक्षर पटेल और फाफ डू-प्लेसिस ने पारी को सम्हालने की कोशिश की परंतु अक्षर स्वीप शॉट खेलते वक्त पूरन को कैच दे बैठे। उनका विकेट दिग्वेश सिंह ने लिया। 

इसके बाद डू-प्लेसिस भी 29 रन बनाकर रवि विश्नोई की गेंद पर डेविड मिलर को कैच दे बैठे। फिर टीम को ट्रीस्टीयन स्टब्स और आशुतोष शर्मा ने टीम को नई उम्मीद दी। दोनों के बीच 48 रन की साझेदारी हुई। ट्रीस्टीयन स्टब्स ने 28 रन बनाए। इसके बाद विप्रज निगम ने धुँवाधार बल्लेबाजी करते हुए 39(15) रन बनाए। 

ड्रिंक ब्रेक टे तुरंत बाद निगम दिग्वेश सिंह का दूसरा शिकार बनें। इसके बाद मिचेल स्टार्क भी जल्दी आउट हो गए। आशुतोष का साथ देने आए कुलदीप भी एक चौका लगाने का बाद स्ट्राइक देने के चक्कर में रन आउट हो गए। आशुतोष शर्मा ने एक ओर से रनों की बरसात करते रहे। और अंततः छक्का मारकर आशुतोष शर्मा ने मैच जीता दिया। अपने 66 रन की पारी में 5 चौके और 5 ही छक्के लगाए। 

आशुतोष शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कल पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबला खेल जाएगा।

Read more

Local News

hi_INहिन्दी