22 मार्च से आईपीएल आरसीबी और केकेआर के मुकाबले के साथ आगाज हो रहा है। प्रत्येक टीमें अपने-अपने कप्तान चुन लिए है। और वो अपने इस साल के आईपीएल सफर की शुरुआत करने के लिए तैयार है। वहीं कई टीमें अपने खिलाड़ियों की चोटों की वजह से थोड़ा समस्या के साथ समाधान खोजने में व्यस्त है। राजस्थान रॉयल ने क्यू बनाया रियान पराग को अपना कप्तान देखिए इस खबर में –
शुरुआती मैचों में राजस्थान रॉयल की कमान रियान पराग के हाथ में –
इसी बीच राजस्थान रॉयल की टीम के लिए एक खबर निकल के आ रही है, की संजु सैमसन शुरुआती मैचों में चोट की वजह से कप्तानी नहीं कर पाएंगे। संजु को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 श्रंखला में चोट अंगुली में चोट लग गई है। जिससे वो उबर तो गए है पर अभी पूरी तरह से ठीक नहीं है। जानकारी के अनुसार संजु को बैटिंग करने में कोई दिक्कत नही हो रही, परंतु कीपिंग के दौरान उन्हे चोट परेशान कर रही है। जिससे वो सिर्फ बैटिंग के लिए इम्पैक्ट खिलाड़ी के लिए ही खेलते दिखाई देंगे।
राजस्थान रॉयल के ऑफिसियल सोशल मीडिया चैनल में एक विडियो डाला गया है। जिसमें रियान पराग को संजु की जगह पर कप्तानी सौंपी गई है। हालांकि आईपीएल टीम के कप्तान के कप्तानों की मीटिंग में संजु ही जाएंगे। बतौर संजु, “अगले तीन मैचों को खेलने के लिए मैं अभी पूरी तरह से फिट नहीं हूँ। “
उन्होंने साथ ही कहा, “इस टीम में कई लीडर हैं। पिछले कुछ सालों में, कुछ अद्भुत लोगों ने इस परिस्थिति को बहुत अच्छे से संभाला है। रियान अगले तीन मैचों में टीम का नेतृत्व करेंगे। मुझे उम्मीद है कि सभी उनके साथ रहेंगे और उनका समर्थन करेंगे।”
राजस्थान रॉयल अपने इस साल के पहले मैच में 23 मार्च को सनराइज़र्स हैदराबाद मुकाबला खेलेगी।
पहले मैच में मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी करेंगे सूर्या –
इसी तरह मुंबई इंडियंस की टीम भी चोट की वजह से स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना ही खेलने उतरेगी। वही पिछले साल स्लो ओवर रेट की वजह से हार्दिक पंड्या भी पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी की कमान पहले मैच में सूर्यकुमार यादव के हाथ में होगी।
जानिए बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी पुरस्कार की घोषणा से संबंधित खबर-