आज आईपीएल में खेले गए 8वें मैच में आरसीबी ने चेन्नई को 50 रन से हरा दिया। चेन्नई के कप्तान ऋतुराज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी के लिए आरसीबी को आमंत्रित किया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मैच खेला गया। चेन्नई में आरसीबी की 2008 के लंबे इंतजार के बाद यह जीत मिली।
आरसीबी और सीएसके मैच का हाइलाइट्स –
टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही। फिल साल्ट ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। पर विराट कोहली आज संघर्ष करते नजर आए। फिल साल्ट ने 32(16) रन की पारी खेली। उन्हे नूर अहमद की गेंद पर धोनी ने शानदार स्टम्प आउट किया। देवदत्त पडीक्कल ने भी टीम के रनरेट को गिरने नहीं दिया। और 27(14) रन की छोटी पर अच्छी पारी खेली।
विराट कोहली ने आज 31 रन जरूर बनाए लेकिन उन्होंने काफी धीमी बैटिंग की। वहीं चौथे स्थान पर खेलने आए कप्तान रजत पाटीदार के भाग्य ने खूब साथ दिया। उनके आज 3 कैच छूटे, उन्होंने 51(32) रन की अच्छी पारी खेली। टीम डेविड अंतिम ओवर में 3 छक्कों की मदद से 22(8) रन का कैमियो खेला। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 195 रन बनाए। नूर अहमद को 3 विकेट मिले।
196 रनों का पीछा करने उतरी टीम चेन्नई की शुरुआत खराब रही। उन्होंने आज 8 रन पार दो विकेट गवां दिए। कप्तान ऋतुराज खाता भी नहीं खोल सके और जॉस हेजलवुड की गेंद पर कैच आउट हो गए। दीपक हुड्डा भी 4 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने।
चेन्नई की तरफ से रचिन रवींद्र ने 41(31) रनों की पारी खेली। इसके अलावा शिवम दुबे 19 और रवींद्र जडेजा ने 25 रन बनाए। धोनी ने अंतिम ओवर में 2 छक्कों और एक चौक लगाया। और 30 रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी की ओर से जॉस हेजलवुड ने तीन विकेट लिया।
कप्तान रजत पाटीदार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आईपीएल में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के मध्य आज खेल जाएगा मुकाबला –