मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

नानी की फिल्म हिट-3 का ट्रेलर हुआ लॉन्च, एक्शन अवतार में फिर दिखे अभिनेता

Share

नेचुरल स्टार नानी की एक्शन ड्रामा मूवी 1 मई को आ रही है। यह फिल्म हिट-1 और हिट-2 का सीक्वल है। हिट-3 फिल्म में नानी के अलावा फिल्म में फीमेल लीड में श्रीनिधि शेट्टी है। ट्रेलर लॉन्च पर एक कार्यक्रम के दौरान अहिनेता विजाग शहर में आए थे। दशारा मूवी में अभिनेता ने इससे पहले एक्शन में ऐक्टिंग की थी और फिल्म नें 100 करोड़ की कमाई की थी। 

हिट-3 ट्रेलर की बात किया, जाय तो इससे लोगों के अंदर एक अच्छी फिल्म की उम्मीद जगा जाती है। यह फिल्म में एक बच्चे के अपहरण की घटना को अर्जुन निजी रूप में लेता है। वैसे इसमें नानी के किरदार का नाम अर्जुन सरकार है, जो एक पुलिस ऑफिसर का रोल में है। श्रीनिधि शेट्टी फिल्म मे नानी से पूछती है की तुम्हें अर्जुन कन्हु या सरकार। तो नानी इसका जवाब देते है की लोगों के बीच में अर्जुन और जानवरों के बीच में सरकार। वैसे फिल्म में काफी खून-खराब देखने को मिल सकता है। 

बात किया जाय दर्शकों की तो आगे आप नानी को एक्शन अवतार में देखना चाहते हैं तो जरूर देखें। और अगर आपको एक रोमांटिक मूवी देखनी है, तो आपके लिए यह मूवी लीक से हटकर हो सकती है। जबकि जिसे हर प्रकार का सिनेमा पसंद है तो उनको यह मूवी देखना चाहिए। 

हिट-3 फिल्म का निर्देशन शैलेश कोलानु ने किया है। जबकि फिल्म को ‘ए’ कटेगरी का सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म में एक्शन का निर्देशन फेडेरिको बर्टे ने किया है। जबकि संगीत मिकी जे. मेयर ने तैयार किया है।      

देखिए फिल्म से जुड़ी खबर इसके अलावा प्रयागराज के दर्शनीय स्थल –  

Read more

Local News

hi_INहिन्दी