मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

Up Board Result 2025 : आज नहीं आ रहा कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम, जल्दी ही आने की संभावना

Share

जैसा की आज सोशल मीडिया के जरिए ये खबर निकल के आ रही थी की up board result 2025 आने वाला है। परंतु इस खबर में कोई सच्चाई नही थी। परीक्षार्थियों की कॉपी चेक हो चुकी है। और जल्दी ही उनका रिजल्ट बनाकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की साइट पर डाल दिया जाएगा।

यूपीबोर्ड रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया पर 15 अप्रैल की खबर अफवाह –

जैसा की यूपीबोर्ड के हाई स्कूल और इन्टरमीडीएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से प्रारंभ हुई थी, और 12 मार्च को सम्पन्न हो गई थी। जबकि कॉपी जाँचने का कार्य भी पूरा किया जा चुका है। पिछले वर्ष 20 अप्रैल को रिजल्ट को घोषित किया गया था। और उम्मीद यही की जा रही की 20 अप्रैल के बाद परिणाम कभी भी आ सकता है। दोनों कक्षाओ को मिलाकर लगभग 52 लाख परीक्षार्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। 

शासन को यूपीबोर्ड(up board result 2025) की तरफ से भेजा जा चुका है प्रस्ताव –

यूपीबोर्ड की ओर से शासन को रिजल्ट जारी करने के प्रस्ताव भेजा जा चुका है। शासन से जैसे ही हरी झंडी मिलती है, 10वीं और 12वीं के छात्र अपने रिजल्ट को upsmp.edu.in/upresult.nic.in पर देख सकते हैं। इस बार सुरक्षा की दृष्टि से रिजल्ट को थोड़ा लगा ढंग से तैयार किया जा रहा। रिजल्ट प्रमाण पत्र को अगर धूप में ले जाते हैं तो लाल रंग में परिवर्तित हो जाता है, जबकि छाँव में इसका रंग बदल जाएगा। वहीं रिजल्ट को किसी भी प्रिंटर से प्रिन्ट करने पर उसमे फोटोकापी लिखा हुआ आ जाएगा। 

इसके अलावा रिजल्ट को ऐसा बनाया जा रहा की इस पानी डालने पर गलेगी नही और साथ ही यह आसानी से फटेगी भी नही। जिससे आपको आपका रिजल्ट खराब होने का दर कम होगा।  

जानिए आईपीएल अपडेट्स दूसरी खबर के अंतर्गत –

Read more

Local News

hi_INहिन्दी