मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैय्या) विश्वविद्यालय: प्रयागराज की शिक्षा का नया आयाम

Share

प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैय्या) विश्वविद्यालय प्रयागराज की शिक्षा व्यवस्था की धुरी बन गया है। किसी भी समाज की उन्नति उसकी शिक्षा व्यवस्था का विशेष प्रभाव पड़ता है। प्रयागराज मे वैसे तो यहाँ इलाहाबाद विश्वविद्यालय भी स्थित है परंतु उसमे सीटों की सीमित संख्या है, जिससे बहुत से बच्चे जो वहाँ प्रवेश लेने से वंचित रह जाते है वो फिर राज्य विश्वविद्यालय की तरफ अपनी शिक्षा जारी रखते है।

प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जु भैया) इतिहास और स्थापना –

इस विश्वविद्यालय को पहले इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय कहा जाता था। कालांतर मे इसका नाम राजेन्द्र सिंह (रज्जु भैया) विश्वविद्यालय रखा गया। इसकी स्थापना उस समय के तत्कालिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रेवती रमण(सांसद) के प्रयासों से की। इसकी स्थापना 17 जून 2016 को की थी। इसका वर्तमान नाम वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरएसएस के सरसंघसंचालक राजेन्द्र प्रसाद(रज्जु भैया) के नाम से की।

शैक्षिक कार्यक्रम और पाठ्यक्रम –

वर्तमान मे यह विश्वविद्यालय 634 महाविद्यालयों से संबधित है। यह महाविद्यालय पूर्व मे छत्रपती शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय एवं डॉ राम मनोहर लोहिया से जुड़े थे। विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति के अनुसार- “यह विश्वविद्यालय रेजीडेन्शियल कम एफिलिएटिंग विश्वविद्यालय होगा। प्रथम चरण में इस विश्वविद्यालय में ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंसेज, इण्टरनेशनल स्टडीज, काॅमर्स और मैनेजमेण्ट आदि विषयों की पढ़ाई छात्र-छात्राओं को उपलब्ध होगी।”

वैसे तो इस विश्वविद्यालय मे विभिन्न तरह के पाठ्यक्रम पढ़ाए जाते हैं। जिनमे आपको मैनेजमेंट से लेकर नर्सिंग, इंजीनयरिंग, आर्ट्स कॉमर्स एवं साइंस आदि जैसे पाठ्यक्रम है। साथ ही शोध एवं इंटर्नशिप के भी अवसर मिलता है।

संरचनात्मक सुविधाएँ –

विश्वविद्यालय मे काफी बड़ा और सुंदर कैंपस स्थित है जो विद्यार्थीओं के अध्ययन के लिए उपयुक्त वातावरण बनाया है। एवं कैम्पस पेड़-पौधे होने से हरियाली के साथ शांत वातावरण होता है।

तथा यह की लाइब्रेरी की उपलब्धता 24/7 है एवं यहाँ पर ईबुक भी उपलब्ध है। लाइब्रेरी पाठ्यक्रम एवं विभिन्न ज्ञानतामक पुस्तकों से सुसज्जित है।

यहाँ पर विभिन्न पाठ्यक्रमों को ध्यान मे रखते हुए प्रयोगशालाओ की व्यवस्था की गई है। और साथ ही खेलकुद का मैदान की भी व्यवस्था है जिसमे वार्षिक रूप से खेलकूद के साथ इंटर कैम्पस खेल प्रतियोगिता भी कराई जाती है।

साथ ही हॉस्टल, भोजनालय(Cafeteria) स्वास्थ्य सुविधाएं, वाहन पार्किंग की भी उचित व्यवस्था है। रज्जु भैया विश्वविद्यालय मे डिजिटल कक्षाएं, ऑनलाइन प्लेट फॉर्म्स के साथ ऑनलाइन लाइब्रेरी की भी सुविधा है, जो घर बैठे आपको पठन की सुविधा प्रदान करता है।

कैरियर और प्लेसमेंट –

किसी भी संस्थान मे प्लेसमेंट सेल किसी छात्र के करियर को नई दिशा प्रदान करता है। इसमे विभिन्न प्रकार की कम्पनियाँ छात्रों को उनके एकैडमिक के साथ-साथ इंटरव्यू प्रक्रिया के तहत चयन करती है। प्लेसमेंट सेल के जरिए छात्रों को मार्गदर्शन इंटर्नशिप एवं इंटरव्यू की तैयारी के साथ कौशल विकास मे भी सहायता करती है। इसके अलावा अलुमूनाई नेटवर्क और उद्योग से अधिक सहयोग मिलता है।

प्रो.राजेन्द्र सिंह (रज्जु भैया) विश्वविद्यालय की प्रमुख विशेषताएँ

राजेन्द्र प्रसाद विश्वविद्यालय की अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, और शोध में नवाचार इसे विशिष्ट बनाता है। इसके शैक्षिक कार्यक्रमों में विविधता, प्रोफेशनल और व्यक्तिगत विकास काफी ध्यान दिया पर ध्यान जाता है। प्रयागराज विश्वविद्यालय का अलुमनाई नेटवर्क, प्लेसमेंट सुविधाएँ, और उद्योग से सहयोग छात्रों को कैरियर को एक बेहतर मुकाम देने मे कोई कसर नहीं छोरते है।

निष्कर्ष –

राजेन्द्र प्रसाद रज्जु भैया विश्वविद्यालय जहां एक ओर शिक्षा, शोध, और समग्र विकास के क्षेत्र में अपने योगदान दे रहा है। वही दूसरी तरफ छात्रों को न केवल उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त हो रही है अपितु उन्हें प्रोफेसनल एवं पर्सनल रूप से भी बेहतर अवसर मिलते हैं। इसके वर्तमन को देखते हुए यह कहा जा सकता है की भविष्य में प्रयागराज विश्वविद्यालय और भी कई छात्रों को सफलता के नए आयामों तक पहुँचाने के लिए अपनी उपलब्धता एवं विशिष्टता को जारी रखेगा।

FAQ’S

1. राजेन्द्र प्रसाद रज्जु भैया विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?

राजेन्द्र प्रसाद रज्जु भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज में स्थित है। यह विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा और अनुसंधान के लिए एक प्रमुख केंद्र बन चुका है।

2.राजेन्द्र प्रसाद रज्जु भैया विश्वविद्यालय में कौन-कौन से शैक्षिक कार्यक्रम उपलब्ध हैं?

प्रयागराज विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातक (UG), स्नातकोत्तर (PG) और डिप्लोमा जैसे कार्यक्रम उपलब्ध हैं। विज्ञान, कला, वाणिज्य, इंजीनियरिंग, और प्रबंधन जैसे कई विभाग शामिल हैं।

3.क्या विश्वविद्यालय में ऑनलाइन पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं?

जी हाँ, राजेन्द्र प्रसाद रज्जु भैया विश्वविद्यालय ऑनलाइन शिक्षा और ई-लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म भी उपलब्ध है जिसके माध्यम से घर बैठे भी अध्ययन किया जा सकता है।

4.राजेन्द्र प्रसाद रज्जु भैया विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया क्या है?

प्रवेश परीक्षा के माध्यम से।




Read more

Local News

hi_INहिन्दी