अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान के पिछले वर्ष 92 करोड़ टैक्स पे से निकले आगे
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन टैक्स पे के मामलें मे सेलिब्रेटीयों की सूची में शीर्ष पर आ गए है। कई दशकों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे बिग बी अभी फिल्मों में सक्रिय है। फिल्मों के साथ-साथ विज्ञापन एवं कौन बनेगा करोड़पति में होस्ट की भूमिका में दिखाई देते है।
पिंकविला के अनुसार इस साल अमिताभ बच्चन की पूरी कमाई 350 करोड़ रही है। जिसमें फिल्मों के साथ विज्ञापन एवं कौन बनेगा करोड़पति की कमाई शामिल है। कमाई के साथ इन्होंने इस साल 120 करोड़ का कर भी सरकार को अदा किया है। जिसके साथ ही पिछले साल शाहरुख खान के 92 करोड़ के के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया। एक रिपोर्ट के अनुसार आखिरी टैक्स 15 मार्च को 52.5 करोड़ का चुकाया है।
अमिताभ बच्चन के अलावा अन्य सेलिब्रेटी की टैक्स पे –

अन्य अभिनेताओं में शाहरुख खान इस बार 84.17 करोड़ कर चुकाया जबकि थालापती विजय ने भी 80 करोड़ का टैक्स पे किया है। वहीं सलमान खान ने 75 करोड़ का टैक्स जमा किया है। पिछले साल अमिताभ बच्चन 71 करोड़ रुपये टैक्स जमा कर चौथे स्थान पर रहे थे।
6 दशकों से फिल्मी जगत पर बिग बी अभी भी फिल्मी जगत में सक्रिय हैं। आखिरी जिन दो फिल्मों मे उन्हे देखा गया था उन्मे एक ‘कल्कि 2898 एडी’ एवं दूसरी ‘वेट्टैयान’ थी। जहां कल्कि में उन्होंने अश्वत्थामा का रोल किया था वहीं वेट्टैयन में उन्होंने एक वकील की भूमिका निभाई थी।
अभी कल्कि पार्ट 2 भी आगे आएगी जिसमे वह पुनः एक बार अभिनय करते दिखाई देंगे। फिलहाल बिग बी 2025 में भी अपने नए प्रोजेक्ट से दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो को पिछले दो दशक से होस्ट कर रहे है।
दूसरी पोस्ट देखिए नागपुर में हुई हिंसा से संबंधित खबर –