मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

WPL-2025: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स आज होंगे आमने-सामने

Share

विमेन्स प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दोनों टीमें पिछले सालों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जहां दिल्ली नें दोनों बार फाइनल में जगह बनाई है। वहीं मुंबई ने पहले संस्करण में दिल्ली को हराकर चैम्पीयन बनी थी। मुंबई इंडियंस की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी। जबकी दिल्ली की कप्तानी मेघ लेनिन के हाथों मे होगी। दोनों ही टीमें अपने इस टूर्नामेंट की शुरुआत जीत से करना चाहेंगी। 


मुंबई की टीम स्टार ऑलराउंडर से सजी हुई है। जिसमे नेटली सीवर ब्रन्ट, अमेली केर और हेली मैथ्यूज काफी शानदार खिलाड़ी है। वहीं बैटिंग में गहराई होने के साथ अपने टॉप ऑर्डर पर ज्यादा निर्भर है। गेदबाजी में पूजा वस्त्रकार को चोट लग जाने के कारण शंबनिम इस्माइल और नाडीन डी क्लार्क पर होगी। 


दिल्ली अपने पुराने फाइनल की हार को भूला कर आगे बढ़ना चाहेगी। दिल्ली की टीम में मेग लैनिंग एक शानदार कप्तान होने के साथ एक बेहतरीन ओपनर भी है। शेफाली वर्मा के साथ ये दिल्ली को विस्फोटक शुरुआत दे सकते है। दिल्ली की टीम टूर्नामेंट की संतुलित टीमों मे से एक है। जिसमें अनुभवी एवं युवा खिलाड़ियों का शानदार समन्वय है। एनाबेल सदरलैंड और मारिजैन कैप शानदार ऑलराउंडर है। जिन्होंने पिछले साल भी अच्छा प्रदर्शन किया था। एलिस कैप्सी और जेमीमा रोंड्रीग्स बैटिंग में मजबूती प्रदान करेंगी। जबकी तेज गेदबाजी की जिम्मेदारी तितास सिंधु एवं स्पिन डिपार्ट्मन्ट राधा यादव लीड करेंगी।

मुंबई इंडियंस व दिल्ली कैपिटल्स की टीमें इस प्रकार है –

मुंबई इंडियस – हरमनप्रीत कौर(कप्तान), अक्षिता माहेश्वरी, पूजा वस्त्राकर, अमनदीप कौर, हेले मैथ्यूज, सैका इशाक, अमनजोत कौर, जिन्तिमनी कलिता, सजीवन सजना, अमेलिया केर, कीर्तना बालाकृष्णन, संस्कृति गुप्ता, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, शबनीम इस्माइल, जी कमलिनी(विकेटकीपर), नताली साइवर-ब्रंट, यास्तिका भाटिया(विकेटकीपर)।

दिल्ली कैपिटल्स – मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, स्नेह दीप्ति, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, जेस जोनासेन, मारिजैन कैप, मिन्नू मणि, एन चरणी, निकी प्रसाद, राधा यादव, शिखा पांडे, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), सारा ब्राइस (विकेटकीपर), तितास साधु।

जानिए हमरी दूसरी खबर में आरसीबी ने गुजरात को टूर्नामेंट के पहले मैच मे हराया।

Read more

Local News

hi_INहिन्दी