पहली बार लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता गुजरात जायंट्स ने मैच
आज खेले गए विमेन्स प्रीमियर लीग मैच में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर को 6 विकेट से हरा दिया। गुजरात जायंट्स के कप्तान ऍशले गार्डनर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यूपी वॉरियर की ओपनर किरन नाविगिरे और दिनेश वृंदा नें अपनी टीम को ठोस शुरुआत न दिला सकी। यद्यपि किरन नाविगिरे ने तेज शुरुआत दिलाने की कोशिश की। किरन को डेन्द्रा डॉटिन पगबाधा आउट किया। किरन ने 15 रन बनाए। किरन ने अम्पायर के फ़ैसले पर रिव्यू लिया था परंतु अम्पायर कॉल की वजह से उन्हे वापस जाना पड़ा। इसके तुरंत बाद ऍशले गार्डनर नें दिनेश वृंदा को बोल्ड आउट कर दिया।
इसके बाद आईं कप्तान दीप्ति शर्मा और उमा क्षेत्री ने टीम को संभाला। मैच के 10वें ओवर में डेन्द्रा डॉटिन ने प्रिया के हाथों क्षेत्री को कैच आउट कर दिया। इसके बाद यूपी की टीम का विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरु हो गया। ताहीला मैक्ग्राथ और ग्रीन हैरिस को प्रिया मिश्रा ने क्रमशः 0 और 4 रन पर चलता किया। श्वेता सेहरावत और कप्तान दीप्ति शर्मा नें क्रमशः 15 और 39 रन बनाए। यूपी वॉरियर की टीम को अंत के दो ओवरों में अच्छी फिनिश मिली और टीम नें 144 रन का लक्ष्य दिया। साइमा ठाकुर ने 15(7) और एलन किंग ने 19 रन की उपयोगी पारी खेली।

गुजरात जायंट्स ने की सटीक गेदबाजी –
प्रिया मिश्रा ने जहां 3 विकेट निकाले वही डेन्द्रा डॉटिन और और गार्डनर ने दो-दो विकेट झटके। आज गुजरात के गेदबाजों ने विकेट टू विकेट डालने का प्लान बनाया था जिसका उन्हे फायदा भी मिला।

गुजरात जायंट्स खराब शुरुआत के बाद संभला –
लक्ष्य का पीछा करने उतरे गुजरात जायंट्स टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके 2/2 विकेट हो चुके थे। बेथ मूनी और हेमलता ने खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद इसके बाद लॉरा वॉल्डवार्ट और ऍशले गार्डनर ने टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। लॉरा ने 22 रन की पारी खेली और गार्डनर ने लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया। और फिर एकबार अपने टीम का संकटमोचन बनी। उन्होंने 52(32) रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद हरलीन देओल और डेन्द्रा डॉटिन ने 34(30) और 33(18) रन की पारी खेली। और टीम को जीत दिला दी। यूपी वॉरियर की तरफ से सोफी एक्सलटन ने 2 विकेट लिए।
ऍशले गार्डेनर को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।
गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर का संक्षिप्त स्कोर –
प्लेयर ऑफ थे मैच – ऍशले गार्डनर 52 (32)
यूपी वॉरियर
दीप्ति शर्मा 39 (27) | प्रिया मिश्रा 3/25 (4) |
उमा क्षेत्री 24 (27) | डेन्द्रा डॉटिन 2/34 (4) |
एलन किंग 19 (14) | ऍशले गार्डनर 2/39 (4) |
गुजरात जायंट्स
ऍशले गार्डनर 52 (32) | सोफी एक्सलस्टन 2/16 (4) |
हरलीन देओल 34 (30 ) | ग्रेस हैरिस 1/1(1) |
डेन्द्रा डॉटीन 33 (18) | ताहिला मैक्ग्राथ 1/ 21 (3) |
टीम के पॉइंट्स टेबल देखिए ।