वीमेन्स प्रीमियर लीग में आज के मैच में आरसीबी का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होने वाला है। दोनों ही टीमों ने अपना-अपना पहला मैच जीता था। आरसीबी ने अपने पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स को हराया था। जबकी दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियन्स को रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर शिकस्त दी थी। हालांकि उस मैच में रन आउट का विवाद भी सामने आया था।
खैर बात की जाए दोनों टीमों के बारे में तो दोनों ही अपना विजरथ को जारी रखना चाहेंगी। जहां एक तरफ आरसीबी की टीम में कई खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो रहे है। ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल भी टीम से बाहर हो चुकी है जिनका स्थान गुजरात जायंट्स की खिलाड़ी स्नेह राणा ने लिया है। जो उसकी समस्या को बढ़ा सकती है।
दूसरी तरफ दिल्ली की टीम काफी संतुलित एवं निरंतरता बनाए रखने वाली है। उसने पिछले दोनों सालों मे फाइनलिस्ट बनकर यह दिखाया भी है। हालांकि वो अभी टाइटल नहीं जीत पाएं है। पहले संस्करण में उन्हे मुंबई इंडियन्स ने वहीं दूसरे संस्करण में आरसीबी से हार झेलनी पड़ी थी।
बात करें टीम की तो पिछले मैच में ऋचा घोष, एलिस पेरी, कनिका आहूजा ने आरसीबी की जीत में अच्छा योगदान दिया था। टीम को अपने स्टार खिलाड़ी जॉर्जिया वेयरहैम, कप्तान स्मृति मंधाना, से काफी उम्मीदें रहेंगी।
दिल्ली की टीम भी अपने कप्तान के बैटिंग मे वापसी की उम्मीद कर रही होगी। शेफाली वर्मा ने पिछले मैच में अच्छी पारी खेली थी। टीम में जेमीमा रोंड्रीग्स, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड जेस जोनासेन राधा यादव, शिखा पांडे जैसे अच्छे खिलाड़ी है। जिनसे टीम को काफी उम्मीदें है।
आरसीबी एवं दिल्ली कैपिटल्स की टीमें इस प्रकार है –
बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स – स्मृति मंधाना(कप्तान), सब्बीनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष, जॉर्जिया वेयरहैम, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, एकता बिष्ट, कनिका आहूजा, डैनी व्याट-हॉज (यूपी वारियर्स से ट्रेडे किया गया), हीथर ग्राहम, किम गर्थ, चार्ली डीन, प्रेमा रावत, जोशिता वीजे, जाग्रवी पवार, राघवी बिष्ट।
दिल्ली कपिटल्स – मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, स्नेह दीप्ति, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, जेस जोनासेन, मारिजैन कैप, मिन्नू मणि, एन चरणी, निकी प्रसाद, राधा यादव, शिखा पांडे, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), सारा ब्राइस (विकेटकीपर), तितास साधु।