मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

टीम के खिलाड़ियों में पैदा होगी असुरक्षा की भावना : जहीर खान

Share

लगातार प्रयोग से जहीर खान ने जाहीर की अपनी चिंता

इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच 3 एकदिवसीय मैचों की श्रंखला खेली जा रही है। जिस पर भारत ने अपनी 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। हालांकि भारत ने दोनों मैच आसानी से जीता फिर भी टीम सिलेक्शन को लेकर कुछ चिंताए जाहीर की जा रही। 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैम्पीयन ट्रॉफी की तैयारी के हिसाब से इस सीरीज को देखा जा रहा है। 

इसी बीच भारत के स्टार तेज गेंदबाज जहीर खान ने क्रीकबज़ से बात करते हुए कहा की “आपने कहा कि लचीलापन चाहिए। नंबर एक और दो होंगे, लेकिन बाकी भी होंगे। उस लचीलेपन में कुछ नियम भी हैं। नियमों का पालन करना आवश्यक है। चीजों को सुव्यवस्थित करने के लिए कुछ विशिष्ट बात-चीत की आवश्यकता है। अन्यथा, आप असुरक्षा पैदा कर रहे हैं, जो अंततः आपको चोट पहुँचाएगी। आप ऐसा नहीं चाहते। इसलिए आपको उस स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए।”

यह स्थिति तब आई जब पहले वन डे में विराट कोहली के चोट की वजह से उन्हे नहीं खिलाया गया। जबकि उस मैच मे ओपनिंग जायसवाल ने की थी। परंतु विराट कोहली के उपलब्ध होने पर जायसवाल को ड्राप कर दिया गया और शुभमन गिल से ओपन कराया गया। और अब चैम्पीयन ट्रॉफी मे उन्हे चौथे स्थान पर खिलाने की बात चल रही है। 

पूर्व तेज गेदबज ने कहा की कोच, कप्तान, खिलाड़ी एवं चयनकर्ताओं मे रणनीति को लेकर स्पष्टता जरूरी है। 

राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर के तुलना पर जहीर खान की राय –

वही राहुल द्रविड और गौतम गंभीर की तुलना पर उन्होंने कहा की “यही कारण है कि मैंने कहा कि वर्तमान पूर्वाग्रह बहुत मजबूत है। राहुल द्रविड़ की दृष्टि और गौतम गंभीर की दृष्टि की तुलना करने पर स्पष्ट होता है कि स्थिति बहुत बदल गई है। आप यह अच्छा, बुरा या बदसूरत बता सकते हैं, या आप बता सकते हैं कि हम कैसे अनुकूलित होते हैं। चाहे खिलाड़ी हों या चयनकर्ता, वरिष्ठ प्रबंधन या थिंक टैंक, हर कोई इस प्रणाली का हिस्सा है। उन्हें इसका विश्लेषण करना होगा और पूरी व्यवस्था को व्यवस्थित करना होगा ताकि पहिया सही ढंग से घूम सके।”

जानिए ताजा आईसीसी रैंकिंग में किसे हुआ फायदा हमारी दूसरी पोस्ट में।


Read more

Local News

hi_INहिन्दी