मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

WPL-2025: रोमांचक मुकाबले मे आरसीबी को मुंबई ने 4 विकेट से हराया

Share

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आज वीमेन्स प्रीमियर लीग के मुकाबले में मुंबई ने आरसीबी को हरा दिया। आरसीबी की इस साल टूर्नामेंट में यह पहली हार है। इसके साथ ही इस सीजन में टूर्नामेंट में ऐसी कोई टीम नहीं बची जो एक भी मैच ना हरी हो। इस जीत के साथ जहां आरसीबी नेट रन रेट के हिसाब से शीर्ष पर बना है। वहीं मुंबई इंडियंस को एक स्थान का फायदा हुआ है, और वह अब दूसरे स्थान पर है। 

आरसीबी टीम और मुंबई इंडियंस मैच का हाइलाइट –

मैच का टॉस मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। स्मृति मंधाना ने टीम कों तेज शुरुआत दिलाने की कोशिश की लेकिन वह 26 रन के स्कोर पर शबनम इस्माइल का शिकार बनी। इसके बाद आरसीबी की पारी लड़खड़ा गई। और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। डानी वाट हॉज 9 रन, राघवी बिष्ट 1 को क्रमशः नैटली सीवर ब्रन्ट और हैली मैथ्यूज ने आउट किया। इसके बाद आई कनिका आहूजा 3 रन बनाकर संस्कृति की पहली विकेट का शिकार बनी। 

ऋचा घोष और एलिस पेरी ने टीम को संभाला। लेकिन 28 के निजी स्कोर पर अमनजीत कौर ने ऋचा को बोल्ड आउट कर दिया। एलिस पेरी अंतिम ओवर की पाँचवी गेंद पर आउट होने से पहले टीम का स्कोर 165 रन पहुच दिया था। एलिस ने 43 गेंद का सामना करते हुए 81 रनों की शानदार पारी खेली। मुंबई की तरफ से अमंजीत कौर ने 3 विकेट चटकाए। 

शॉट खेलती एलिस पेरी


168 रन का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। और यस्तिका भाटिया 8 रन बनाकर कीम गार्थ की गेंद पर पगबाधा आउट हो गई। इसके बाद बैटिंग करने आईं नैटली सिवर ब्रन्ट शानदार खेल दिखाया। एवं पावरप्ले का पूरा फायदा उठाते हुए 6 ओवर में 66 रन पहुच दिया। हालांकि हैली मैथ्यूज 15 रन बनाकर 6वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गई। इसके तुरंत ब्रन्ट को गार्थ ने बोल्ड आउट कर बड़ा झटका दिया। नैटली सीवर ब्रन्ट ने 42(21) रन बनाए। इसके बाद जल्दी ही अमेलिया कर्र को आउट कर जॉर्जिया वारेहम ने मैच को रोमांचक स्थिति मे ला खड़ा किया। 

हरमनप्रीत 50(38) ने अच्छा योगदान दिया जॉर्जिया वारेहम ने ऋचा के हाथों कैच कराया। इडके अगली गेंद पर वारहेम नें सजीवन सजना को आउट कर हैट्रिक पर आ गई। हालांकि कमलिनी गुनालन ने गेंद को सुरक्षित ढंग से खेलकर हैट्रिक नहीं पूरी होने दी। आखिरी 2 ओवर में 22 रनों की जरूरत थी। कनिका आहूजा के ओवर ने अमंजीत कौर ने 2 छक्कों समेत 16 रन लेकर जीत की ओर कदम बढ़ दिए थे। यद्यपि आखिरी ओवर की 5वीं गेंद तक मैच चला। लेकिन आखिरी ओवर में मात्र 6 रन की जरूरत थी। 

अमनजीत कौर

आरसीबी की तरफ से वारेहम नें 3 तो कीम गार्थ ने 2 विकेट झटके।

   आरसीबी टीम और मुंबई इंडियंस संक्षिप्त स्कोर –

   प्लेयर ऑफ द मैच अमनजीत कौर 3/22, 34(27) 

                                                                 आरसीबी  

एलिस पेरी 81(43)अमनजीत कौर  3/22 (3) 
ऋचा घोष 28(25)संस्कृति गुप्ता  1/ 3 (1) 
स्मृति मंधाना 26(13)शबनम इस्माइल 1/36 (4) 

                                                                मुंबई इंडियंस  

हरमनप्रीत कौर 50(38)जॉर्जिया वारेहम  3/21 (4) 
नैट सीवर ब्रन्ट 42(21)कीम गार्थ  2/30 (4) 
अमनजीत कौर 34(27)एकता बिष्ट  1/37 (3.5)


Read more

Local News

hi_INहिन्दी