वीमेन्स प्रीमियर लीग में आज गुजरात जायंट्स अपने दूसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर से मैच खेलेगी। यह मैच भी वड़ोदरा के बीसीए स्टेडियम में ही खेला जाएगा। गुजरात जायंटस पिछले मुकाबले मे आरसीबी से हार चुकी है। उसकी कोशिश होगी कि इस मैच से अपना जीत का खाता खोले। वहीं यूपी वॉरियर अपने पहले मैच से ही जीत की शुरुआत करना चाहेगी। इस बार यूपी वॉरियर टीम की अगुवाई दीप्ति शर्मा कर रहीं है। 27 वर्षीय दीप्ति को कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है। जबकि यूपी वॉरियर की पूर्व कप्तान एलिसा हिली फिलहाल चोट से नहीं खेल रही है।
गुजरात जायंट्स की टीम पिछले मैच में 200 रन से अधिक का स्कोर दिया था। परंतु खराब गेदबाजी और क्षेत्ररक्षण की वजह से टीम इसे बचा नहीं पाई और मैच हार गई। इस बार टीम की पूरी कोशिश होगी की वह इन क्षेत्रों मे सुधार के साथ मैदान पर उतरेगी। गुजरात जायंट्स की कप्तान ऍशले गार्डनर ने शानदार बैटिंग के बाद बेहतरीन गेदबाजी की थी। परंतु यह कोशिश दूसरी तरफ से मदद न मिल पाने के कारण नाकाम रही।


वही यूपी वॉरियर की टीम में चमारी अथापथु, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस जैसे अनुभवी खिलाड़ी है। जबकी इसमें भारतीय खिलाड़ी राजेश्वरी गायकवाड़, किरण नवगिरे जैसे टैलेंट मौजूद है। यूपी वॉरियर की टीम में गेदबाजी के अच्छे विकल्प उलब्ध है।
गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर की टीमें इस प्रकार है –
गुजरात जायंटस – एशले गार्डनर(कप्तान), बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लॉरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, तनुजा कंवर, फोएबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, मन्नत कश्यप, सयाली सथगरे, सिमरन शेख, डींड्रा डॉटिन, प्रकाशिका नाइक, डेनिएल गिब्स
यूपी वारियर्स: दीप्ति शर्मा (कप्तान), अरुशी गोयल, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, चमारी अथापथु, चिनेले हेनरी, ग्रेस हैरिस, क्रांति गौड़, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अलाना किंग, अंजलि सरवानी, गौहर सुल्ताना, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर।