मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

वीमेन्स प्रिमियर लीग 2025: आज पहले मैच में भिड़ेगी आरसीबी और गुजरांत जायंट्स  

Share

आज से महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत हो रही है। जिसका शेड्यूल 14 फरवरी से लेकर 15 मार्च तक है।  जिसमे गत वर्ष की विजेता आरसीबी एवं गुजरात जायंट्स टीमें उद्घाटन मैच में आमने-सामने होगी । यह मैच बड़ोंदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेल जाएगा। टूर्नामेंट की अन्य टीमों की बात की जाय तो मुंबई इंडियन, दिल्ली कपिटल्स और यूपी वॉरियर की टीमें हैं।

मुंबई इंडियन सीजन एक की विजेता टीम रही है। वही दिल्ली की टीम ने टूर्नामेंट के दोनों सालों मे फाइनल मे अपनी जगह बनाई है। इस बार दिल्ली कैपिटल फाइनल जीत कर अपना नाम उपविजेता से विजेता करने को तैयार होगी। वही बात की जाय यूपी वॉरियर का तो उसका मिला-जुला प्रदर्शन किया है। 

चार जगहों पर खेले जाएंगे डब्ल्यूपीएल के मैच –

इस बार टूर्नामेंट कों चार वेन्यू(स्थान) पर रखा गया है। जिसमें से एक गुजरात का बदोदरा का कोटाम्बी स्टेडियम हैं जिसमे कुल 6 मैच खेले जाएंगे। दूसरा स्टेडियम बेंगलुरू का है जिसमे कुल 8 मैच खेले जाने है। तीसरा स्टेडियम लखनऊ का इकाना स्टेडियम है। जिसमे कुल चार मैच खेले जाने हैं।  मुंबई का ब्रेबॉर्न स्टेडियम में आखिरी चरण के चार मैच खेल जाएगा। 

डब्ल्यूपीएल का आगाज करेंगी आरसीबी और गुजरात जायंट्स की टीमें –

वही बात की जाय आज के मैच आरसीबी और गुजरात जायंट्स की तो बेंगलुरू अपना इस साल का अपना अभियान जीत के साथ करना चाहेगी। पिछले साल स्मृति मंधाना की अगुवाई मे इस टीम ने इतिहास रचते हुए ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इस साल भी अपने चैम्पीयन टाइटल को बचाने का पूरा प्रयास करेगी। परंतु आरसीबी की सबसे बड़ी समस्या उसके खिलाड़ीयों को चोट परेशान कर रही है। जहां इसके किस स्टार खिलाड़ी आपको खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। जिसमे से सोफी डिवाइन आशा शोभना कैट क्रॉस नहीं खेलते दिखाई देंगे। वहीं श्रेयंका पाटिल और एलिस पेरी भी चोट से उबर रही हैं।

 स्मृति मंधाना से पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “इस सीजन में चोटों के कारण पिछले साल XI में शामिल हमारे अधिकांश खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं। हम सोफी (डिवाइन) की कमी खलेंगे क्योंकि वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं।“यह कठिन होगा, लेकिन मानसिक स्वास्थ्य किसी भी चीज़ से अधिक महत्वपूर्ण है। हम इसका आदर करते हैं।”  
अपनी कप्तानी के बारें मे पूछे जाने पर उन्होंने कहा की, “ पिछले दो से तीन वर्षों में, कप्तान बनने से ज्यादा, एक व्यक्ति के तौर पर मैंने काफी बदलाव देखा है। डब्ल्यूपीएल में आरसीबी और भारतीय टीम के साथ मेरी यात्रा में भी यह लागू होता है। मैंने बहुत कुछ सीखा है और मैं अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी हूँ। कोई भी कभी नहीं कह सकता कि वह एक पूर्ण खिलाड़ी है।”

गुजरात जायंटस की हालत रही है डब्ल्यूपीएल खराब –

वही बात की जाय गुजरात जायंट्स की तो इस बार बेथ मूनी की जगह ऍशले गार्डनर कमान संभालते हुए दिखेगी। वह चाहेगी इस संस्करण की शुरुआत आरसीबी और गुजरात जायंट्स के मध्य है उसमें जीत के साथ करें। गत वर्षों में इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने बाली बल्लेबाज एवं सबसे अधिक विकेट भी लिए है। गुजरात जायंटस टूर्नामेंट के दोनों साल फिस्सडी साबित हुई है। इस बार वो कुछ अलग कर अपनी तस्वीर कुछ अलग देखना चाहेगी। इस बार वेस्टइंडीज की खिलाड़ी डिएंड्रा ड्रॉटिन को शामिल किया है। जिन्होंने गत वर्ष अन्तराष्ट्रिय टी-20 में शानदार प्रदर्शन किया था। वही अन्य खिलाड़ीयों में हरलीन देओल, सिमरन शेख, लारा वॉलवायार्ट और मेघना सिंह जैसे खिलाड़ीयों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

टीमें इस प्रकार है –

बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स – स्मृति मंधाना(कप्तान), सब्बीनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह, एकता बिष्ट, कनिका आहूजा, डैनी व्याट-हॉज (यूपी वारियर्स से ट्रेडे किया गया), हीथर ग्राहम, किम गर्थ, चार्ली डीन, प्रेमा रावत, जोशिता वीजे, जाग्रवी पवार, राघवी बिष्ट। 

गुजरात जायंटस –  एशले गार्डनर(कप्तान), बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लॉरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, तनुजा कंवर, फोएबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, मन्नत कश्यप, सयाली सथगरे, सिमरन शेख, डींड्रा डॉटिन, प्रकाशिका नाइक, डेनिएल गिब्स।

जानिए हमारी दूसरी खबर में आरसीबी मेन्स टीम ने किसे बनाया अपना कप्तान।





Read more

Local News

hi_INहिन्दी