चैम्पीयन ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। सभी टीमों ने अपना-अपना स्क्वाड जारी करना प्रारंभ कर दिया है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया ने भी चैम्पीयन ट्राफी की टीम की घोंषणा की है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के स्तर तेज गेदबाज मिचेल स्टार्क ने अपना नाम वापस ले लिया है। हालांकि उन्होंने इसको अपना पर्सनल रीज़न बताया है।
अभी हाल मे चल रही सीरीज ऑस्ट्रेलिया एवं श्रीलंका के अंतिम मैच मे भी शायद स्टार्क खेलते ना दिखे। पिछले मैच मे उन्होंने केवल चार ओवर ही डाले थे।
स्टार्क का इस फैसले का समर्थन करते हुए चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा हम उनके फैसले का सम्मान करते है। उन्होंने कहा “मिच के निर्णय को हम समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं। मिच की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्धता और ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रदर्शन को प्राथमिकता देने के लिए हम उनका बहुत सम्मान करते हैं।
साथ ही अपने देश को प्राथमिकता देने के लिए अपने करियर के अन्य हिस्सों में अवसरों को छोड़ने की उनकी अच्छी तरह से प्रलेखित क्षमता की सराहना की जानी चाहिए, जबकि वे दर्दनाक और प्रतिकूल परिस्थितियों में भी खेल सकते हैं। उनकी अनुपस्थिति चैंपियंस ट्रॉफी अभियान के लिए एक बड़ा झटका है, लेकिन यह किसी और को टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने का मौका देता है।”
चैम्पीयन ट्रॉफी पर नए गेदबाजों पर निर्भर ऑस्ट्रेलिया –
अभी आई पिछले हफ्ते खबर के अनुसार अचानक मार्कस स्टॉयनिस ने सन्यास ले लिया। जिससे टीम मे काफी बदलाव करने पड़ रहे है। टखने मे चोट के कारण पैट कमिन्स को भी रुल्ड आउट होना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के वनडे टीम के कप्तान मिचेल मार्श भी पीठ के चोट के चलते बाहर है। हेजलवुड भी चोटिल है। सीन एबॉट, ब्रेन ड्वार्सिस, फ्रेग मैकगर्क, तनवीर संघा आदि खिलाड़ीयों को टीम में शामिल किया गया है।

चैम्पीयन ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियन टीम –
मिचेल मार्श के चोटी के चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी –
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा
जानिए स्पोर्ट्स से जुड़ी दूसरी खबर के बारें में क्या रही इंडियन स्क्वाड चैम्पीयन ट्रॉफी के लिए