आज चंडीगड़ में खेले गए rcb vs pbks के मध्य क्वालीफायर-1 में पंजाब को हार का सामना कर पड़ा। इसके साथ ही 3 जून को अहमदाबाद में खेले जाने वाले मुकाबले में खेलेगी। कल खेले जानें वाले एलीमनेटर मुकाबले में मुंबई और गुजरात में जो जीतेगा वो क्वालीफायर-2 में पंजाब के खिलाफ खेलकर फाइनल का रास्ता तय करना पड़ेगा।
क्वालीफायर-1 : rcb vs pbks मैच का सारांश –
पंजाब की टीम हेजलवुड, सुयश और दयाल के शानदार गेंदबाजी के आगे लड़खड़ाए –
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए पंजाब कों आरसीबी नें आमंत्रित किया। आज पंजाब के बल्लेबाज बिल्कुल भी रंग में नहीं दिखे और लगातार विकेट खोते रहे और टीम पूरा 20 ओवर भी नहीं खेल सकी। और 14.1 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गई। पंजाब के लिए केवल 3 बल्लेबाज ही दहाई के अंक को छू सके। जिसमें सबसे अधिक मार्कस स्टॉयनिस 26(17) रन बनाए। प्रभसिमरन और अजमातुला उमरजाई नें क्रमशः 18(10), 18(12) रन का योगदान दिया।
आरसीबी की तरफ से अच्छी गेंदबाजी करते हुए हेजलवुड और सुयश शर्मा को 3-3 विकेट मिले। यश दयाल को 2 तो भुवी और रोमारिओ शेफरड को 1-1 विकेट मिले।
फिल साल्ट के शानदार अर्द्धशतक से आरसीबी ने 8 विकेट से जीता मैच –
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को पहला झटका विराट कोहली के रूप में 30 रन के स्कोर पर गिरा। कोहली आज 12 रन बनाकर काईल जैमिसन की गेंद पर विकेट के पीछे आउट हो गए। लेकिन इसके बाद फिल साल्ट नें किसी भी आशंका को दूर करते हुए मात्र 27 गेंदों में 56 रन बनाकर मैच को एकतरफा कर दिया। मयंक अग्रवाल 19(13) रन और रजत पाटीदार 15(8) रन नाबाद बनाए। रजत नें छक्का लगाकर जीत पर मुहर लगा दी।
सुयश शर्मा को शानदार गेंदबाजी करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले rcb की टीम 2009, 2011 एवं 2016 में फाइनल में जगह बना चुकी है। जहां उसको 2009 में डेक्कन चार्जर्स से 6 रन से हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स नें 58 रन के बड़े अंतर से हराया था। वहीं 2016 में जीत के दरवाजे से टीम 8 रन से हार गई थी।

