back to top
सोमवार, नवम्बर 10, 2025

आईपीएल-2025 फाइनल : rcb vs pbks के मध्य खेले जाने वाले फाइनल मैच में किसके सिर सजेगा आईपीएल का पहला खिताब

Share

आज खेले जाने वाले आईपीएल-2025 फाइनल मैच में rcb vs pbks आमने-सामने होंगे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोंनो टीमों की नजर अपने पहले आईपीएल खिताब जीतने पर होगी। पंजाब टीम के लिए जहां यह दूसरा आईपीएल का फाइनल है, वहीं आरसीबी की टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है। 

Pbks vs rcb के मध्य (आईपीएल)ipl-2025 फाइनल मैच टीम का प्रीव्यू –

पंजाब किंग्स(pbks) श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टूर्नामेंट में अब तक किया है शानदार प्रदर्शन –

पंजाब की टीम की बात की जाय तो इस साल टीम नें पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके आ रही है। पिछले साल आईपीएल विजेता टीम के कप्तान रहे श्रेयस अय्यर इस बार भी अपनी टीम को चैम्पीयन की तरह आगे बढ़ाया है। श्रेयस अय्यर नें ना सिर्फ कप्तानी बल्कि बैटिंग में 176 की स्ट्राइक रेट के साथ 16 मैचों में 603 रन बनाए है। वहीं पिछले क्वालीफायर-2 में mi के खिलाफ मैच विजेता पारी खेली थी। अगर बात की जाय सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन नें भी 500 प्लस रन बनाए। वहीं प्रियांश आर्या भी काफी शानदार नजर आए हैं। 

जॉस इंग्लिस, शशांक सिंह, निहल वढेरा और मार्कस स्टॉयनिस जैसा मजबूत मध्यक्रम है। तो अजमतुल्ला उमरजई और हरप्रीत बरार ऑलराउंडर तक बल्लेबाजी क्रम है। इसके अलावा गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, काइल जैमिसन, उमरजई और विजय विषक के हाथों में तेज गेंदबाजी का जिम्मा है। वहीं स्पिन में चहल और बरार जैसे शानदार आक्रमण है। स्टॉयनिस ने भी पिछले मैच में रोहित शर्मा का विकेट निकाला था। 

नये-नये मैच विजेता खिलाड़ियों के प्रदर्शन से रहा है अभी तक आरसीबी(rcb) का इस साल का सफर –

वहीं आरसीबी टीम इस साल क्वालीफायर-1 में पंजाब को हराकर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। टीम नें अब तक घर से बाहर के मैचों में शानदार रिकार्ड के साथ खेल रही है। सलामी बल्लेबाजी में फिल साल्ट और विराट कोहली नें अब तक टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। विराट नें टूर्नामेंट में अब तक 8 अर्द्धशतक लगाए हैं। जिसमें टीम नें सभी मैचों में जीत हासिल की है। देवदत्त पडिक्कल के रूल्ड आउट होने के बाद आए मयंक अग्रवाल नें लखनऊ के खिलाफ जीत में अहम योगदान दिया था। 

वहीं कप्तान रजत पाटीदार चोट के कारण कुछ मैचों में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में खेले हैं। टीम उम्मीद कर रही होगी की वो अपने फॉर्म में वापसी करेंगे। वहीं जीतेश शर्मा, क्रूनाल पंड्या और रोमारिओ शेफरड नें अब तक 1-1 मैच जिताऊँ पारी खेली हैं। टीम डेविड ने चोट से उबर के खेलते है तो आरसीबी टीम के लिए काफी लाभदायक हो सकते हैं। क्योंकि टीम अभी तक फॉर्म में रहें हैं और आरसीबी को अच्छी फिनिश दी है। 

गेंदबाजी में हजलवुड के आने से टीम का राहत हुई है। यश दयाल और भुवनेश्वर नें भी अब तक अच्छी गेंदबाजी की है। इसके अलावा स्पिन में सुयश शर्मा और क्रूनाल पंड्या नें अपने किरदार को बखूबी निभाया है। अब तक आरसीबी टीम के 9 खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच चुने जा चुके हैं। अब तक केवल भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल के अलावा मयंक अग्रवाल ही ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो इससे वंचित रहे हैं। इस प्रकार इस साल टीम नें एकजुट होकर प्रदर्शन किया है।

आईपीएल-2025 फाइनल से पहले दोनों टीमों का आमना-सामना –

वहीं दोनों टीमें आईपीएल में अब तक 36 मैचों में आमने-सामने हुई हैं। जिसमें से दोनों टीमों नें अब तक 18-18 मैचों में जीत हासिल की है। इस साल टूर्नामेंट में दोनों टीमे 3 बार टकरा चुकी है। जिसमें पंजाब नें आरसीबी को बेंगलुरु में हरा दिया था। उसके बाद लीग मैच और क्वालीफायर-1 में पंजाब को हार का सामना करना पड़ा था।

Read more

Local News

hi_INहिन्दी