हाल ही में खत्म हुए भारत एवं इंग्लैंड के मध्य t-20 श्रंखला अभिषेक शर्मा के अच्छे प्रदर्शन का काफी फायदा हुआ है। जहां इस सीरीज से पहले अभिषेक शर्मा 40वें स्थान पर थे वहीं अब दूसरे स्थान पर पहुच गए हैं। पाँचवे और आखिरी मैच मे अभिषेक ने सिर्फ 37 गेंदों मे अपना शतक पूरा कर लिया था। अपनी उस पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 54 गेंदों मे कुल 135 रन बना डाले थे। जिसमें 13 छक्के सहित 7 चौके भी शामिल थे। इस पूरी सीरीज मे अभिषेक ने 55.80 की औसत से 279 रन बनाए। अभिषेक शर्मा की वर्तमान आईसीसी रेटिंग 829 है जो ट्रेविस हेड से 26 अंक पीछे है। 855 रेटिंग के साथ ट्रेविस हेड पहले स्थान पर बने हुए है।
टी-20 में अन्य बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग –
वही बात करें टॉप-5 आईसीसी टी-20 रैंकिंग की तो इस समय 3 भारतीय खिलाड़ी हैं। जिसमे अभिषेक दूसरे, तिलक वर्मा तीसरे एवं सूर्यकुमार यादव पाँचवे स्थान पर है। वही इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज फिल साल्ट चौथे स्थान पर काबिज है। वही अन्य भारतीय खिलाड़ीयों मे हार्दिक पंड्या की रैंकिंग मे सुधार देखने को मिला है वो अब 51वें नंबर पर है। वही शिवम दुबे भी 58 नंबर पर आ गए है। अपने स्पिन गेदबाजी का कमाल के मैन ऑफ द सीरीज बनने वाले वरुण चक्रवर्ती अब संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए है। वही वेस्टइंडीज स्पिनर अकीला हुसैन पहले नंबर पर बने हुए है। अर्शदीप को भी ताजा रैंकिंग मे फायदा हुआ है तथा वह नौवें स्थान पर आ चुके हैं।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग –
ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग मे अभी भी जो रूट अपना शीर्ष स्थान बनाए हुए हैं। वही वर्तमान मे ऑस्ट्रेलिया एवं श्रीलंका मे खेली जा रही सीरीज मे स्टीव स्मिथ नें 35वां शतक लगाया। जिससे उन्हे तीन आईसीसी रैंकिंग का फायदा हुआ और वो इस समय 5वें पायदान पर आ गए है। वही अपने टेस्ट जीवन की सर्वोच्च पारी (232 रन ) खेलने वाले उस्मान ख्वाजा भी 11 वें पायदान पर आ गए हैं। वही भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर है। हैरी ब्रुक एवं केन विलियमसन क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर है।
वहीं बात की जाय गेदबाजों की रैंकिंग की तो जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर बने हुए है। अभी हाल ही मे बुमराह को आईसीसी मेंस क्रीकेटर ऑफ द ईयर के साथ ही आईसीसी टेस्ट मेंस ऑफ द ईयर का भी अवॉर्ड मिल है। जसप्रीत बुमराह के बाद कोगीसो रबाडा एवं पैट कमिन्स क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर आते हैं।
जानिए दिल्ली के एग्जिट पोल का हाल हमारे दूसरे खबर में।