मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

हर्षित राणा के कन्कशन पर उठे सवाल 

Share

जहीर खान और अश्विन ने भी उठाए कन्कशन पर सवाल 

भारत और इंग्लैंड के मध्य खेले जा रहे टी-20 सीरीज के चौथे मैच मे भारत ने इंग्लैंड को 15 रन से हरा दिया। मैच के मध्य मे शिवम दुबे को हर्षित राणा की जगह शामिल कर लिया गया था। जिसकों लेकर अब विवाद शुरू हो गया है। वही हर्षित राणा ने इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों को सही टाइम पर आउट कर मैच मे वापसी कराई। मैच के दौरान शिवम दुबे के सिर मे जेमी ओवरटन की गेंद लग गई थी।

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने भी इस कन्कशन को असमान बताया। 

जहीर खान ने भी कहा शायद रमनदीप सिंह एक उपयुक्त विकल्प होता। मैच रेफरी को उचित कन्कशन का ध्यान देना चाहिए था। जो मापदंड के अनुसार फिट हो उसे अनुमति देनी चाहिए। 

वही अपने यूट्यूब चैनल पर बार करते हुए आर. अश्विन ने कहा ये गलत कैल्क्यलैशन थी जिसे रेफरी को ध्यान देना चाहिए था। “पूरी चर्चा इस बात पर है कि हर्षित राणा शिवम दुबे के लिए कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में कैसे आए। क्या हम भूल गए कि यह एक अंतरराष्ट्रीय मैच था, आईपीएल मैच नहीं था। मैं समझ सकता हूँ, ऐसा पहले भी हो चुका है। कैनबरा में रवींद्र जडेजा को कन्कशन हुआ था, और युजवेंद्र चहल को सब्सटीट्यूट के रूप में लाया गया था। मुझे यह समझ में नहीं आता। कम से कम पहले, चहल जडेजा की जगह आए थे, एक स्पिनर के लिए एक स्पिनर।”

“यह पूरी तरह से क्रिकेट की गलत गणना का मामला है। या तो अंपायरों की ओर से या मैच रेफरी की ओर से यह हस्तक्षेप करना चाहिए था की रमनदीप सिंह शिवम दुबे के लिए सही विकल्प थे, लेकिन हर्षित राणा नहीं। जबकि हर्षित राणा को कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में चुना गया था। मुझे लगता है कि जिम्मेदार लोगों को इस पर गौर करना चाहिए।”


Read more

Local News

hi_INहिन्दी