गिल का शानदार शतक, श्रेयस और विराट का पचासा
भारत और इंग्लैंड के मध्य खेली जा रही सीरीज के अंतिम वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को हरा दिया। गिल के शानदार शतक की मदद से इंग्लैंड को 142 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा। दोपहर में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मुकाबला खेला गया। दिन-रात के इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। और इस प्रकार भारत ने चैम्पीयन ट्रॉफी की तैयारीयों को अपना अंतिम रूप दे दिया।
भारत की शुरुआत खराब रही और रोहित शर्मा 1 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली और गिल ने पारी को संभाला और स्कोर को आगे बढ़ाया। कोहली आज अपने लय मे दिखाई दिए और कुछ खूबसूरत शॉट भी लगाए। अपना 73वां अर्धशतक पूरा करने के बाद आदिल राशिद का शिकार बनें। इसके बाद आए श्रेयस अय्यर ने मोमेन्टम को खोने नहीं दिया एवं गिल के साथ अच्छी साझेदारी की।
गिल का शानदार शतक –
गिल ने अपने 50वें मैच में 7वां शतक लगाया। इन्होंने अपनी 112 रन की पारी मे कुल 14 चौके एवं 3 छक्के लगाये। गिल को राशिद ने बोल्ड कर दिया। गिल के शतक की वजह से सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पहले यह रिकार्ड शिखर धवन के नाम था जिन्होंने 54 पारियाँ खेली थी। जबकि गिल ने 50 पारियों में ही यह कारनामा कर दिखाया। श्रेयस अय्यर ने जहां 78 रन की पारी खेली वहीं राहुल ने भी इम्पॉर्टन्ट 40 रन बनाए। निर्धारित 50 ओवरों में भारत ने 357 रन का लक्ष्य दिया। आदिल राशिद ने 4 विकेट लिया।

वहीं जवाब मे उतरी इंग्लैंड की टीम ने जोरदार शुरुआत की। बेन डकेट और फिल साल्ट ने टीम का स्कोर 6 ओवर में ही 60 रन तक पहुंचा दिया। बेन डकेट को को 34 रन पर अर्शदीप ने आउट किया। इसके बाद इंग्लैंड की टीम नियमित अंतराल पर अपने विकेट गिरते रहे जिससे सम्हलने का मौका नहीं मिला। इंग्लैंड के लिए टॉम बेंटन(38) गॅस अटकिनसन(38) और जो रूट(24) ने कुछ उपयोगी पारियाँ खेली। इंग्लैंड की पूरी टीम 34.2 ओवर में 214 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
पहली पारी में शतक बनाने वाले शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया। इन्होंने अपनी पारी को शानदार पारियों मे से एक बताया। साथ ही उन्होने कहा की शुरुआत मे पिच तेज गेदबाजो कों मदद कर ही थी। जिससे धीरे-धीरे पारी को बिल्ट किया।
संक्षिप्त स्कोर – भारत का स्कोर – 356 इंग्लैंड का स्कोर – 214
शुभमन गिल 112(104) गॅस अटकिनसन 38(19)
श्रेयस अय्यर 78(64) टॉम बेंटन 38(41)
विराट कोहली 52(55) बेन डकेट 34(22)
गेदबाजी – आदिल राशिद 4/64 अक्षर पटेल 2/22
मार्क वुड 2/45 हर्षित राणा 2/31