मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड नें दी शिकस्त

Share

चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच आज कराची में खेला गया। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और पहले गेदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड की शुरुआत में 39 रन पर ही अपना पहला विकेट गवां दिया। अबरार अहमद नें डेवेन कॉनवे को आउट कर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद केन विलियम्सन और डेरील मिचेल क्रमशः 1 एवं 10 रन बनाकर जल्दी आउट हुए। नसीम शाह ने केन तो राउफ ने मिचेल को आउट किया। 

टॉम लेथम शतक के बाद जश्न अपने हुए

इसके बाद आए टॉम लैन्थम और सलामी बल्लेबाज विल यंग नें शानदार शतक लगाया। विल यंग नें 107(113) रन वहीं टॉम लैन्थम 118(104) रनों की पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स ने भी 61(39) रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड ने इन बल्लेबाजों की मदद से 320 रन बनाए। हरीश राउफ और नसीम शाह को 2-2 विकेट मिले। 

#विल यंग शतक के बाद जश्न

321 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही और मैच 60 रनों से हार गई। पाकिस्तान के लिए खुसदिल शाह, बाबर आजम और सलमान अली आगा ने रन बनाए। खुशदिल शाह 69(49) तथा बाबर आजम ने 64(90) रन बनाए। और पूरी टीम 260 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर और विल ओरुर्क नें 3-3 विकेट लिए। 

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का संक्षिप्त स्कोर –

प्लेयर ऑफ द मैच – टॉम लैन्थम 

                                                                      न्यूजीलैंड

टॉम लैन्थम  118(104)नसीम शाह 2/63 (10) 
विल यंग  `107(113)हरीश राउफ 2/83 (10) 
ग्लेन फिलिप्स 61(39)अबरार अहमद 1/47(10) 

                                                                    पाकिस्तान 

खुसदिल शाह 69(49)विल ओरुर्क 3/47 (9)
बाबर आजम 64(90)मिचेल सैन्टनर 3/66 (10) 
सलमान अली आगा 42(28)मैट हेनरी 2/25 (7.2)

Read more

Local News

hi_INहिन्दी