मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने की जीत से शुरुआत, बांग्लादेश को 6 विकेट्स से हराया

Share

चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत एवं बांग्लादेश के मध्य मैच खेला गया। जिसमें बांग्लादेश को भारत नें 6 विकेट्स से हरा दिया। इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके सलामी बल्लेबाज सौम्या सरकार 0 रन बनाकर आउट हुए। उनकों मोहम्मद शामी ने राहुल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद आए बैट्स्मैन नजमूल हसन शन्तों को हर्षित राणा ने विराट कोहली के हाथों शून्य पर कैच कराया। 

इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा और 35 रन के भीतर बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन पहुंच चुकी थी। 5 रन के निजी स्कोर पर मेहंदी हसन मिराज को शामी ने स्लिप मे शुभमन के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद अक्षर पटेल दो गेदो पर लगातार दो विकेट निकाले। अगर रोहित शर्मा नें स्लिप में कैच पकड़ लिया होता तो अक्षर को हैट्रिक मिल गई होती। अक्षर नें मुश्फीकर रहीम 0(1) और तंजिम हसन 25(25) को आउट किया।

#हृदॉय का शतक

इसके बाद जाकिर अली और तौहीद हृदॉय नें मिलकर बांग्लादेश को संभाला। यद्यपि की भारत ने कैच भी छोड़े। हृदॉय ने जहां शानदार शतक लगाया वहीं जाकिर ने 68 रन की पारी खेली। इसके बाद बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिका और पूरी टीम 49.4 ओवर 228 रन पर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद शामी 5 विकेट हासिल कीये जबकि हर्षित राणा को 3 विकेट मिले। 

#शुभमन का शतक भारत vs बांग्लादेश

जवाब में उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। और कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 69 रन की साझेदारी की। रोहित शर्मा 41(36) बनाकर तस्कीन अहमद का शिकार बनें। इसके बाद आए विराट कोहली कुछ खास ना कर सके और 22 रन बनाकर हुसैन की स्टम्प से बाहर जाती गेंद को सौम्या सरकार के हाथों मे मार बैठे। श्रेयस अय्यर 15(17) और अक्षर 8(12) के जल्दी आउट होने के बाद भारतीय टीम फँसती नजर आ रही थी। लेकिन शुभमन गिल और केएल राहुल ने मिलकर टीम को जीत दिला दी। शुभमन ने अपना 8वां शतक पूरा किया वही राहुल 41(47) रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की तरफ से रिशद हुसैन ने 2 विकेट लिए। 

संक्षिप्त स्कोर प्लेयर ऑफ द मैच शुभमन गिल 101(129)  

                                                                   बांग्लादेश 

तौहीद हृदॉय 100(118)मोहम्मद शामी 5/53 (10)
जाकिर अली 68(114)हर्षित राणा 3/ 31 (7.4)
तंज़िद हसन 25 (25)अक्षर पटेल 2/43 (9)

                                                                  भारत 

शुभमन गिल 101(129)रिशद हुसैन 2/38 (10)
रोहित शर्मा 41(36)तस्कीन अहमद 1/36 (9)  
केएल राहुल 41(47)मुश्तफिजुर रहमान 1/62 (9) 


Read more

Local News

hi_INहिन्दी