आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी आज से शुरू होने जा रही है। जिसका पहला मैच कराची स्टेडियम में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के मध्य होगा। 2017 के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी फिर से वापसी की है। आखिरी बार हुए चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से शिकस्त दी थी। इस बार की चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान के साथ दुबई में भी होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक रिश्तों में खटास होने के कारण भारत अपने सभी मैच दुबई मे ही खेलेगा।
चैम्पियंस ट्रॉफी में होंगे दो ग्रुप –
इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों के मध्य मैच होगा। इन टीमों को 2023 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में शीर्ष 8 टीमों को सीधे प्रवेश दिया गया है। जिसको दो ग्रुप में बाँटा गया है। जिसमें एक ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को रखा गया। है। दूसरे ग्रुप में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफगानिस्तान शामिल है। टूर्नामेंट में प्रत्येक ग्रुप की दो टीमें सेमाइफाइनल में प्रवेश करेंगी।
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत का सफर –
भारत अपने सफर की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ खेलकर करेगा। इसके बाद इसका मुकाबला चीर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 23 फरवरी को आमना-सामना करेगा। उसके बाद 2 मार्च को न्यूजीलैंड से मैच होगा। चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच 9 मार्च को खेल जाएगा। अगर भारत फाइनल मे जाता है तो फिर इसके स्थल जो की फाइनल के लिए लाहौर निश्चित किया गया है बदलना पड़ेगा। भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज बुमराह चोट के कारण बाहर हो चुके है। भारत चाहेगा की एक ओर आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करे। अभी हाल में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत साउथ अफ्रीका को हराकर चैम्पीयन बना था।

चैम्पियंस ट्रॉफी का पहले मैच की टीम –
आज पहला मैच दोपहर में 2:30 बजे से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मध्य खेल जाएगा। दोनों टीमें इस प्रकार है।
न्यूजीलैंड – मिशेल सैन्टनर(कप्तान) माइकल ब्रेसवेल मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग।
पाकिस्तान- मोहम्मद रिजवान(कप्तान और विकेट कीपर), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हरीश राउफ, कामरान गुलाम, खुसदिल शाह, मोहम्मद हसनेन, नसीम शाह, सलमान अली आघा(उपकप्तान), सउद शकील, शाहीन शाह आफरीदी, तय्यब ताहिर, उस्मान खान।