भारत की चैम्पीयन ट्रॉफी के लिए अपनी प्लेइंग ईलेवन तय कर ली। भारत ने अपनी प्लेइंग ईलेवन 11 फरवरी तक सबमिट करने की बात की थी। अभी बंगलोर में बुमराह के फिटनेस को चेक किया गया। यद्यपि की इसमे कुछ भी नकारात्मक नहीं आया फिर भी जसप्रीत को अभी भी गेदबाज़ी करने मे कुछ दिन लग जाएंगे। जसप्रीत बुमराह की जगह पर हर्षित राणा को टीम में शामिल कर लिया गया है। अभी चल रही 3 मैचों की इंग्लैंड और भारत के मध्य श्रंखला में राणा नें काफी प्रभावित किया है।
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में लगी थी जसप्रीत को चोट –
जसप्रीत बुमराह को यह चोट ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान आई थी। उस सीरीज की अंतिम मैच मे बुमराह कप्तानी भी कर रहे थे। परंतु चौथी पारी में पीठ के निचले हिस्से में चोट आ जाने के गेदबाजी नहीं कर सके थे। अभी ताजा जानकारी के अनुसार बुमराह कुछ दिन मे दौड़ने लगेंगे। वही स्पिनर के वरुण चक्रवर्ती को चैम्पीयन ट्रॉफी टीम में जायसवाल की जगह शामिल किया गया है। वरुण ने अभी हाल मे खत्म हुई टी-20 सीरीज में शानदार गेदबाजी की थी तथा मान ऑफ थे सीरीज भी रहे थे।

चैम्पीयन ट्रॉफी अपडेट –
वहीं सब्सिट्यूट के रूप में तीन खिलाड़ियों को रखा गया है। किसी भी खिलाड़ी को चोट लगने की स्थिति मे ये उनकों रिप्लेस करेंगे। जिनमें यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे शामिल है।
चैम्पीयन ट्रॉफी में भारत 20 फरवरी को अपना पहला मैच बांग्लादेश के साथ खेलकर अपने सफर की शुरुआत करेगा। जबकि 23 फरवरी को चीर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भारत का मुकाबला होगा।
टीम इस प्रकार है – रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल(उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पाण्ड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शामी, अर्शदीप सिंह रवींद्र जडेजा वरुण चक्रवर्ती
ऐसी ही स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर जानें, लगातार बल्लेबाजी प्रयोग पर क्या कहा जहीर खान ने साथ ही जानिए क्या होगी ऑस्ट्रेलिया की चैम्पीयन ट्रॉफी टीम