गुरूवार, अप्रैल 24, 2025

श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए, माघी पूर्णिमा में चलाई गई 122 मेला स्पेशल ट्रेन

Share

प्रयागराज महाकुंभ श्रद्धालुओं को उनके यात्रा सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है। उसी कड़ी में कल माघी पूर्णिमा का अमृत स्नान था। जिसमें श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ा। लेकीन प्रशासन के सुरक्षात्मक रवैये से मौनी अमावस्या जैसी अनहोनी घटना से बचा जा सका। 

माघी पूर्णिमा और अन्य दिन भी रेल्वे प्रशासन ऐक्टिव – 

उसी दिशा में प्रयागराज रेल्वे प्रशासन नें भी कई मेला स्पेशल ट्रेन चलाई। जिससे लोगों को सुरक्षित तरीके से उनके गंतव्य तक पहुचाया जाय। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस रिलीज मे बताया गया है की माघी पूर्णिमा के दिन 122 मेला स्पेशल ट्रेन के साथ 230 ट्रेन का संचालन किया गया। जिससे लगभग 12 लाख श्रद्धालुओं को शाम 6 बजे तक उनके स्थान तक पहुच दिया गया। 

वही प्रयागराज का महाकुंभ सबसे बड़ा धार्मिक एवं सांकृतिक आयोजनों मे से एक है। जिसकी वजह से प्रयागराज में रोजाना श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक मात्रा मे पहुँच रहा। जिससे यहाँ 10 एवं 11 फरवरी को भी क्रमशः 334 एवं 343 ट्रेनें चलाई गई। साथ ही प्रयागराज रेल मण्डल ने भीड़ को देखते हुए खुसरोबाग के होल्डिंग एरिया को भी खोल दिया। यह जानकारी यहाँ के सीनियर पीआरओ अमित मालवीय द्वारा दी गई है। 

माघी पूर्णिमा के दिन 2 करोड़ श्रद्धालु पहुचें –

वहीं माघी अमावस्या के दी लगभग 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। जिससे अब तक कुम्भ में लगभग 45-47 करोड़ लोग यहाँ स्नान कर चुके है। माघी पूर्णिमा के दिन प्रशासन के द्वारा काफी ऐक्टिव तरीके से सतर्कता बरती गई। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी वार रूम में बैठकर कुम्भ का जायजा लगातार ले रहें थे। 

वही लगातार सेलिब्रिटी के आने का दौर जारी है। जिसमे मुकेश अंबानी परिवार ने संगम स्नान कर पूजा-अर्चना की। अनिल कुंबले ने भी संगम मे डुबकी लगाई। वही सुनील शेट्टी नें अपने इस अनुभव को गंगा नहाना बताया और इसे सबसे खूबसूरत क्षण बताया। साथ ही कहा की इतने लोगों कों एक जगह आना यही सनातन की शक्ति है। 

ऐसे ही और खबर जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो कीजिए।


Read more

Local News

hi_INहिन्दी