गुरूवार, अप्रैल 24, 2025

महाकुंभ मेला में शुरू की गई नासिक में होने वाले कुम्भ की ब्रांडिंग 

Share

2027 में होने वाला है नासिक में कुम्भ का आयोजन

प्रयागराज में चल रहा महाकुम्भ मेला अब अपने अंतिम चरण मे पहुँच चुका है। धीरे-धीरे कल्पवास करनें वाले श्रद्धालु अब अपने घर को जाना शुरू कर चुके है। वही कई दिनों से लगी एक होर्डिंग चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसमें  ‘A LARGER THAN LIFE MYSTICAL EXPERIENCE AWAITS’ की लाइन के साथ “नासिक कुम्भ” लिखा हुआ है। यह नासिक में होने वाले 2027 में नासिक कुम्भ के लिए आमंत्रण है। जो सभी श्रद्धालुओं को नासिक कुम्भ में आमंत्रित कर रहा है। ये महाराष्ट्र सरकार के द्वारा प्रमोट किया जा रहा है। ये उसी प्रकार है जैसे उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ को प्रमोट किया था। यह होर्डीग्स मेल क्षेत्र के सेक्टर 16 एवं 18 में लगीं है। बाकी सोशल मीडिया हैन्डल पर भी प्रचार किया जा रहा है। 

इस साल का महाकुंभ मेला अपने अंतिम चरण में –

वही महाकुंभ से अब धीरे-धीरे टेंट्स जाने लगे है। हालांकि यहां आने वाले श्रद्धालु लगातार भारी संख्या में आ रहे तथा संगम स्नान कर पूजा-अर्चना कर रहे है। आज भी लाखों की संख्या मे श्रद्धालु संगम मे डुबकी लगा चुके है। अब तक लगभग 48 करोड़ से भी अधिक लोग महाकुंभ में आ चुके है। तथा दिव्य कुम्भ की आस्था में अपने आप हाजिरी लगा चुके है। 

महाकुंभ मेला में लगातार पहुँच रहे सेलेब्रेटी –  

वहीं महाकुंभ मेला में लगातार सेलेब्रिटीयों के आने का क्रम जारी है। जहां एक ओर बॉलीवुड के सितारे विक्की कौशल, विवेक ओबरॉय रूपा गांगुली ने संगम में डुबकी लगाई। वहीं कॉंग्रेस के नेता सचिन पायलट और त्रिपुरा के सीएम ने भी परिवार कर साथ यहाँ का दर्शन किया। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियां ने कुभ मे डुबकी लगाई तथा त्रिवेणी मे स्नान को अलौकिक क्षण कहा।  

 विवेक ओबरॉय ने कहा,”प्रयागराज की पवित्र भूमि पर अत्यधिक शांति और दिव्यता का अनुभव हो रहा है।”

विक्की कौशल ने कहा की यहाँ आकर काफी अच्छा लग रहा वे इस पल का काफी दिन से इंतजार कर रहे थे एवं खुद को कुम्भ का हिस्सा बनकर भाग्यशाली बताया। 

Read more

Local News

hi_INहिन्दी