मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन आप के 15 विधायक निलंबित

Share

डॉ. भीमराव अंबेडकर, भगत सिंह की तस्वीर हटाने का बीजेपी पर आरोप लगाया


दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन आप विधायकों को निलंबित कर दिया गया। है। आज सुबह जब सत्र शुरू हुआ तो दिल्ली के राज्यपाल वीके सक्सेना का उद्घाटन भाषण चल रहा था। उसी दौरान आप के नेताओं ने जय भीम का नर लगाते हुए पूर्व कार्यवाहक सीएम आतिशी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करने लगे। गौरतलब है की आप पार्टी ने आतिशी को विपक्ष का अपना नेता चुना है।

आप विधायकों का आरोप है की सीएम कार्यालय में लगाई गई भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटा दी गई। निलंबित होने के बाद विधानसभा के बाहर आप विधायक बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। उनका कहना है की जब तक भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पुनः नहीं लग जाती तब तक विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा। यह सरकार दलित विरोधी है।

आप विधायक संजय झा ने कहा जब हमनें नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटाकर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाए जाने की बात कहीं और पुच्छा की क्या पीएम मोदी अंबेडकर से बड़े है तो हमे निलंबित आकर दिया गया। वे डॉ अंबेडकर से नहीं पसंद करते लेकिन देश ये स्वीकार नहीं करेगा।

विधानसभा में शपथ के साथ शुरू हुआ सत्र (सीएम रेखा गुप्ता )

जबकी बीजेपी नेताओं ने पलटवार करते हुए कहा की डॉ अंबेडकर और भगत सिंह की आड़ मे पुराने कीये गए भ्रष्टाचार को छुपना चाहते है। दरअसल आज ही कैग की रिपोर्ट सौंपी जानी है। जिसको पेश करने की मंजूरी सीएम रेखा गुप्ता ने कल दे दी थी।  जिसमे पुरानी सरकर के लेखा- जोखा का विवरण है। 

 विधानसभा में हंगामे को लेकर आप पर पलटवार करते हुए भाजपा के दिल्ली के उप मुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी पिछली सरकार के “भ्रष्टाचार” को उजागर करेगी। हम इंतजार कर रहे थे सीएजी रिपोर्ट आ गई है..। हम तुम्हारे भ्रष्टाचार का स्तर उजागर करेंगे। दिल्लीवासी लुट रहे थे। “

आप नेताओं के जय भीम के नारों और तस्वीर को विरोध को आड़े-हाथों लेते हुए बीजेपी की विधायक अरविंदर सिंह लवली ने कहा, “आप भगत सिंह जी और उनकी चित्रों को हटाने का मुद्दा उठाते हैं। आप कहते हैं कि आप उनका बताया रास्ता अपनाते हैं। भगत सिंह ने आपको शिक्षा, शराब और स्वास्थ्य में घोटाले करने के लिए कहा था? जब प्रश्नकाल रोक दिया गया है और ये लोग भगत सिंह जी के सपनों की बात कर रहे हैं तो विधानसभा का क्या उद्देश्य है? “

जबकि बीजेपी के द्वारा सीएम कार्यालय का एक विडिओ दिखाया जारी किया गया है जिसमे भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर जो पहले सीएम के कुर्सी के पीछे थी हटकर बगल की दीवार मे लगा दिया गया है। और सीएम के पीछे महात्मा गांधी, राष्ट्रपति और पीएम मोदी की तस्वीर लगी दिखाई दे रही है। 

ऐसे ही दूसरी खबर जानिए कुम्भ महाशिवरात्रि के स्नान से जुड़ी –

Read more

Local News

hi_INहिन्दी