मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

दिल्ली में बीजेपी का वनवास खत्म, 27 साल बाद वापसी

Share

केजरीवाल और मनीष सीसोदिया भी हारे

आज दिल्ली मे आए विधानसभा चुनाव रिजल्ट में आप को करारी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि ये एग्जिट पोल में पहले ही आसार दिखाई दे रहे थे। यह बीजेपी के लिए बड़ी जीत मानी जा सकती है क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव मे मात्र 8 सीट ही प्राप्त हुई थी। समाचार लिखे जाने तक बीजेपी को 48 सीट मिलने के आसार दिख रहे थे। वही बात किया जाय वोट प्रतिशत की तो वो भी बीजेपी का इस बार 8-9 प्रतिशत बढ़ है वही आप का 10 प्रतिशत नीचे गिर गया। पिछले विधान सभा चुनाव मे जहां बीजेपी ने लगभग 38 प्रतिशत वोट प्राप्त किया था वहीं आप ने 53 प्रतिशत वोट शेयर किया था। काँग्रेस के साथ अन्य पार्टियों का एक जैसा हाल है की वो अपना खाता तक नहीं खोल पाएं है।

पार्टी नाम बीजेपी आप काँग्रेस अन्य
सीट की संख्या 48220000

दिल्ली विधानसभा मे कुछ प्रमुख नतीजे –

दिल्ली चुनाव के सबसे रोचक नतीजों की बात की जाए तो उसमे सबसे पहला नाम अरविन्द केजरीवाल का आता है। अरविन्द केजरीवाल को नई दिल्ली क्षेत्र बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने 4089 वोटों से पराजित किया। वही मनीष सीसोदिया को भी 600 के मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा। उन्हे जंगपुरा क्षेत्र से मानविन्दर सिंह पनवार ने हराया। वहीं पटपड़गंज से आप मे शामिल हुए अवध ओझा को रवींद्र नेगी नें 28072 वोटों के विशाल अंतर से हराया। हालांकि दिल्ली की कार्यकारी मुख्यमंत्री रही आतिशी अपनी सीट बचाने मे सफल रही और उन्होंने बीजेपी के रमेश बधूड़ी को 3500 के अंतर से शिकस्त दी। 

वहीं बीजेपी को बाबरपुर से अनिल कुमार वशिष्ठ, कालका रमेश बधूड़ी चाँदनी चौक से सतीश जैन आदि लोगों को अपनी सीट गवानी पड़ी। 

दिल्ली विधानसभा मे चुनाव को प्रभावित करने वाले कारक –

इस वोट को प्रभावित करने वाले कारकों की बात की जाय तो –

1. सबसे पहला मुद्दा केजरीवाल का जेल जाने से उन्हे ईमानदार से बेईमान नेता की श्रेणी मे ले आया। जिसका उपयोग बीजेपी ने खूब अच्छे तरीके से किया। 

2. वहीं दूसरा सबसे बड़ा कारक बीजेपी का मोदी के नाम पर वोट मांगना। बीजेपी ने चुनाव मे मोदी को ही चेहरा बनाया था। 

3. बीजेपी नें लोगों को यह विश्वास दिलवाया की वो आप के द्वारा जारी लाभकारी योजनाओं को बंद नहीं करेंगे। वही आप के 2100 के बदले महिलाओं एवं बुजुर्गों को 2500 प्रति महीने पैसा देने का वादा किया। वहीं 70 साल से अधिक वृद्ध को 3000 रुपये देंने के साथ महिलाओं को त्योहार को मुफ़्त सिलेंडर के साथ सब्सिडी का भी ऐलान किया था। 

4. बीजेपी ने शीशमहल को भी एक मुद्दा बनाया। 

5. बीजेपी ने सीट को भी बदलने मे परहेज नहीं किया एवं उन्होंने 40 से अधिक सीटों पर प्रत्याशी बदलाव किया।

दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद प्रतिक्रियाँ –

पीएम मोदी ने दिल्ली की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा की – 

“जनशक्ति सर्वोपरि 

विकास जीता, सुशासन जीता !

दिल्ली के अलपने सभी भाई-बहन को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी को हृदय से बहुत-बहुत आभार। 

दिल्ली के चौतरफा विकास और यहाँ के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। 

मुझे बीजेपी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा मे समर्पित रहेंगे।” 

अरविन्द केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की –

“भाजपा को जीत की बधाई देता हूं। लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है। उम्मीद करता हूं जनता की उम्मीदों पर वे खरे उतरेंगे। हमने शिक्षा, पानी और बिजली के क्षेत्र में काम किया है। हमें जनता ने निर्णय दिया है। हम कंस्ट्रक्टिव विपक्ष का रोल निभाएंगे। हम जनता के सुख-दुख में काम आएंगे। हम सत्ता में राजनीति के लिए नहीं आए हैं। हम लोगों के सुख-दुख बांटने के लिए आए हैं। मैं आप के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने बहुमत मेहनत की है। उन्होंने शानदार चुनाव लड़ा, उन्हें बधाई।”

राहुल गांधी की प्रतिक्रीया –

“दिल्ली का जनादेश हम विनम्रता से स्वीकार करते हैं। प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके समर्पण और सभी मतदाताओं को उनके समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद। प्रदूषण, महंगाई और भ्रष्टाचार के विरुद्ध – दिल्ली की प्रगति और दिल्लीवासियों के अधिकारों की यह लड़ाई जारी रहेगी।”



Read more

Local News

hi_INहिन्दी