73 देशों के राजनयिक के साथ 116 विशिष्ट अतिथि भी करेंगे। जिसमें स्नान जापान, रसिया, USA, उक्रेन, जर्मनी, कैमरून, स्विट्ज़रलैंड, स्वीडेन, बोलवीआ, पोलैंड आदि देशों के राजनीतिज्ञ होगें शामिल।
महाकुंभ आस्था और सांस्कृतिक के समागम मे प्रतिदिन किसी ना किसी विशिष्ट अतिथि का आगमन हो रहा। उसी कड़ी मे शनिवार को देश के उपराष्ट्रपति भी संगम स्नान करने आयें। जानकारी के मुताबिक इनके साथ 73 देशों के प्रतिनिधि मे उपस्थित रहेंगे। उपराष्ट्रपति की आगवानी प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे।
जगदीप धनकर बमरौली एयरपोर्ट पर आएंगे। वहां से डीपीएस हेलीपैड पर आएंगे। उसके बाद कार के द्वारा उन्हे अरैल घाट आने का प्रोग्राम है। वहां से मिनी क्रूज द्वारा संगम मे डुबकी लगाने के उपरांत गंगा आरती के साथ अक्षयवट वृक्ष का दर्शन करेंगे। इसके बाद हनुमान मंदिर का दर्शन कर कुछ विशिष्ट अखाड़ों मे जाने का प्लान है।

राजनयिकों का कार्यक्रम –
राजनयिक दोपहर मे प्रयागराज संगम पहुचेंगे उसके बाद स्नान करने के उपरांत बड़े हनुमान मंदिर का दर्शन करेंगे। इसके बाद विभिन्न प्रदर्शनियों, अखाड़े, यमुना कॉम्प्लेक्स, अशोक स्तम्भ के साथ अन्य स्थानों का भ्रमण करेंगे। अशोक स्तम्भ पर सभी राजनयिक फोटो खिचवाने के बाद वापस लौट जाएंगे।
इससे पहले अरैल घाट पर सभी राजनयिक अपने-अपने देशों को ध्वज को फहराएंगे।
विशेष इंतजाम किए गए है –
सभी राजनयिकों को सुव्यवस्थित ढंग से स्नान कराने के लिए विशेष इंतजाम कीए गए है। बमरौली एयरपोर्ट पर नाश्ते की व्यवस्था की गई है। साथ ही टूर गाइड का भी इंतजाम किया गया है। स्नान के लिए 140 कर्मचारियों के लिए विशेष नाव का इंतजाम भी किया है।
लातविया के राजनीतिक एवं आर्थिक मामलों के सचिव मार्क्स डीटान्स ने अपने अनुभव शेयर किया “ जब मैं भारत के बारे मे सोचता हुँ, तो मै एक ऐसी जगह के रूप मे सोचता हु, जहां मानवता पहली बार अस्तित्व मे आई। आज यहाँ आकर बहुत अच्छा लगा।”